Bihar Liquor Ban: बाइक से शराब की पाउच गिरते ही मची लूट, लोगों ने कुछ ही सेकंड मेंं कर दिया गायब 

Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून पर फिर सवाल खड़े होने शुरू हो गए हैं. मामला पश्चिम चंपारण से सामने आया है, जहां एक बाइक से शराब की ढेर सारी पाउच सकड़ पर गिर गई. फिर क्या था, राहगीरों ने लूट मचा दी. देखते ही देखते कुछ ही सेकंड में सभी पाउच को वहां से गायब कर दिया.

By Preeti Dayal | May 18, 2025 12:18 PM
an image

Bihar Liquor Ban: बिहार में शराबबंदी कानून पर अक्सर सवाल खड़े होते रहते हैं. कानून के सफल होने को लेकर कई बार सरकार की ओर से दावे किए जाते हैं. लेकिन, वे दावे कहीं ना कहीं फेल हो जाते हैं. इस बीच पश्चिम चंपारण का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें लोग शराब की पाउच लूटते हुए दिख रहे हैं. यह मामला बगहा से जुड़ा हुआ है. 

राहगीरों ने लूट लिए सभी शराब की पाउच

दरअसल, मामले में कहा जा रहा है कि, बाइक सवार शराब तस्कर शराब की ढेर सारी पाउच एक बोरी में लेकर निकला था. लेकिन, इस दौरान जैसे ही वह एनएच 727 पर स्थित एक ज्वेलरी शॉप के पास पहुंचा. अचानक किसी तरह बोरी की गांठ खुल गई. बीच सड़क पर ही शराब की पाउच बिखड़ गई. पहले तो लोग कुछ सेकंड के लिए तमाशबीन बने रहे. लेकिन, इसके बाद देखते ही देखते सभी शराब की पाउच लूट लिए और उस जगह को खाली कर दिया. 

शराबबंदी कानून पर फिर उठ रहे सवाल

बताया यह भी जा रहा है कि, जहां पर यह घटना हुई, वहां से महज 200 मीटर दूर डीएम एकेडमी चौक पर पुलिस वाहन चेकिंग अभियान चला रही है. ऐसे में अनुमान लगाया गया कि, पुलिस को देखकर उनके भय से ही शराब तस्कर सभी शराब की पाउच को वहीं पर छोड़कर फरार हो गया होगा. बता दें कि, यह मामला सामने आने के बाद चर्चा का विषय बना हुआ है और एक बार फिर शराबबंदी कानून सवालों के घेरे में आ गया है.  

Also Read: Patna News: होमगार्ड की तैयारी कर रहे 3 दोस्त गंगा नदी में डूबे, परिजनों के बीच हड़कंप 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version