Bihar News: बिहार में पश्चिम चंपारण के जदयू भितहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय हत्या मामले का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड में शामिल एक शूटर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही हत्या मामले में प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है. उक्त जानकारी एसपी सुशांत कुमार सरोज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी .
एसपी ने क्या कहा
एसपी ने बताया कि विभव राय हत्याकांड के एक सूटर सहित इस मामले में शामिल चार अपराधियों की गिरफ्तारी रविवार को की गई है. एसपी ने बताया की घटना खैरवा पंचायत के मुखिया मंटू सिंह और विभव राय में राजनीति वर्चस्व को लेकर आपसी वर्चस्व रंजिश थी हाल के दिनों में पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण को लेकर लड़ाई थी. इस वर्चस्व को लेकर मंटू सिंह ने अपने रिश्तेदार विकास सिंह से मिलकर पांच लाख रुपया में सुपारी दी थी, जिसके बाद विकास सिंह ने रवि प्रकाश नवका टोला पड़रौना, विजय यादव उर्फ टाइगर रविन्द्र नगर धुस कुशीनगर से मिल कर हत्या की साजिश रची.
आरोपियों को दो लाख रुपए एडवांस मिला
घटना से पहले दो लाख रुपया का भुगतान भी हुआ था और घटना के बाद दो लाख रुपये विकास सिंह के द्वारा किया गया था. रविवार को शेष एक लाख रुपया के भुगतान को लेकर विकास सिंह उर्फ टाइगर यूपी की देवीपुर पहुंचा था . जहां उक्त दोनों सहयोगी अपराधी भी आए हुए थे . पुलिस को सूचना मिली सूचना के आधार पर छापेमारी की गई .
जिसमें पुलिस ने रवि प्रकाश नवका टोला पडरौना,विजय प्रकाश उर्फ टाइगर रविंद्र नगरधुश कुशीनगर विकास सिंह उर्फ विवेक सिंह रामकोला कुशीनगर,नन्हे सिंह उर्फ कृष्ण कुमार सिंह खैरवा टोला थाना भितहा निवासी को गिरफ्तार कर लिया.
एक शूटर फरार है
एसपी ने बताया कि विजय यादव की पहचान शूटर के रूप में की गई हैं वही एक शूटर गौरव कुमार जो पुलिस पकड़ से बाहर है एसपी ने बताया कि इस मामले में आरोपी मुखिया मंटू सिंह अभी फरार चल रहा है. जिसकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है . उन्होंने बताया कि शीघ्र ही इस मामले में फरार शूटर गौरव कुमार एवं आरोपी मुखिया मंटू सिंह की गिरफ्तारी कर ली जाएगी .
Also Read: पटना में मद्य निषेध विभाग की बड़ी कार्रवाई, डाक विभाग की गाड़ी से शराब तस्करी करते 6 गिरफ्तार
7 अगस्त को हत्या हुयी थी
गौरतलब हो कि 7 अगस्त को जदयू भितहा प्रखंड अध्यक्ष विभव राय धनहा थाना के तमकुहा बाजार में एक सैलून में शेविंग करने के लिए बैठे हुए थे तभी बाइक पर सवार एसपी बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को डीआईजी स्तर से पुरस्कृत भी किया जाएगा साथ ही साथ टीम के नेतृत्व कर रहा है एसडीपीओ को भी पुरस्कृत करने के लिए विभाग को पत्राचार किया जा रहा है। उनके सर में गोली मार दी थी, जिसे विभव राय की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी मौत के बाद उनके समर्थकों ने मधुबनी व भितहा प्रखंड में जमकर हंगामा किया था.
पुलिस को रविवार को इस हत्याकांड में सफलता मिली
इस मामले में विभव राय की पत्नी मोनिल राय ने धनहा थाने में आवेदन देकर अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज कराया था. मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही थी इसी क्रम में पुलिस को रविवार को इस हत्याकांड में सफलता मिली है. एसपी ने बताया कि इस कांड के उद्भेदन में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को डीआईजी स्तर से पुरस्कृत भी किया जाएगा साथ ही साथ टीम के नेतृत्व कर रहा है. एसडीपीओ को भी पुरस्कृत करने के लिए विभाग को पत्राचार किया जा रहा है.
अब राशन डीलरों पर कसेगा शिकंजा, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने उठाया यह जरूरी कदम
Election Express Video: चनपटिया की जनता ने तीखे सवालों से जनप्रतिनिधियों को घेरा, चौपाल में विधायक ने दिए जवाब
Kolkata News: बंगाल की कट्टरपंथी राजनीति के एक युग का अंत, नहीं रहे वरिष्ठ कामरेड अजीजुल हक, 83 साल की उम्र में निधन
Vande Bharat Express: वंदे भारत ट्रेन पर नहीं थम रही पथराव की घटना, अब इस जिले में की गई रोड़ेबाजी, 4 लोग गिरफ्तार