जानें कैमरा की खासियत…
कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि, अत्याधुनिक एएनपीआर कैमरा की विशेष तकनीक से लैस होगा जिसकी खासियत है कि, एएनपीआर कैमरे स्वचालित नंबर प्लेट पहचान तकनीक का उपयोग करते हैं, जिसका उपयोग छवियों पर ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (ओसीआर) का उपयोग करके वाहन लाइसेंस प्लेटों को पढ़ने के लिए किया जाता है. यह विधि कानून प्रवर्तन उद्देश्यों, इलेक्ट्रॉनिक टोल संग्रह और वाहन ट्रैकिंग के लिए दुनिया भर में व्यापक है. इतना ही नहीं, स्वचालित नंबर प्लेट पहचान (ANPR) एक ऐसी तकनीक है जो ऑप्टिकल कैरेक्टर रिकग्निशन (OCR) का उपयोग करके छवियों या वीडियो रिकॉर्डिंग से वाहन लाइसेंस प्लेटों को स्वचालित रूप से पहचानने और पढ़ने के लिए करती है. वहीं, एएनपीआर कैमरे पार्किंग संचालन को सुव्यवस्थित करने से लेकर वाहनों की बेहतर निगरानी करने और डेटा-संचालित जानकारी उत्पन्न करने तक के कई लाभ प्रदान करते हैं.
सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर
साथ ही यह भी बताया गया कि, वे परिचालन लागत को कम करते हैं, दक्षता बढ़ाते हैं और रणनीतिक योजना और निर्णय लेने के लिए अमूल्य डेटा प्रदान करते हैं. उन्होंने बताया कि, इसके लिए नगर परिषद प्रशासन द्वारा नगर में एनएच 727 और मुख्य सड़क में चिन्हित स्थलों में क्रमश अनुमंडलीय अस्पताल चौराहा, गांधीनगर चौक, रेल आरोबी पथ, अनुमंडल कार्यालय सामने स्थित एन एच सड़क के किनारे आदि चिन्हित 20 स्थलों पर एएनपीआर कैमरा लगाया जा रहा है. ईओ ने बताया कि, एएनपीआर कैमरा लग जाने से नगर परिषद सुरक्षा के दृष्टिकोण से बेहतर तो रहेगा ही लेकिन साथ में किसी प्रकार के आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने में पुलिस प्रशासन को काफी सुविधा भी मिलेगी.
(चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)
Also Read: CM Nitish: अचानक मीठापुर-महुली एलिवेटेड रोड और जीरोमाइल-मसौढ़ी रोड का जायजा लेने पहुंचे सीएम नीतीश, अधिकारियों को लगाई फटकार