पश्चिम चंपारण में बगीचे में लटका मिला प्रेमी जोड़े का शव, शादी की चल रही थी तैयारी, मचा कोहराम

Bihar News: मृतक की पहचान सिसवनिया पंचायत के बरवा गांव के मंगनी सहनी के सोलह वर्षीय इकलौते पुत्र नीपु के रूप में हुई है. वहीं किशोरी की पहचान नगर पंचायत के ढढवा गांव नथु महतो के पंद्रह वर्षीय पुत्री आरती के रूप में हुई है.

By Paritosh Shahi | June 1, 2025 6:22 PM
an image

Bihar News: पश्चिम चंपारण जिले के लौरिया थानाक्षेत्र के सिसवनिया पंचायत के बरवा शेख सरेह के बगीचे में पेड़ से लटकते हुए एक किशोर और किशोरी का शव मिला है. दोनों एक ही फंदे से लटके हुए थे. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को नीचे उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. ग्रामीणों के मुताबिक मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. फिलहाल पुलिस छानबीन में जुट गई है.

हर बिंदु पर हो रही जांच

फोरेसिंक टीम भी मौके पर पहुंच छानबीन की है. थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है. पुलिस हर पहलू पर सुक्ष्मता से जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जीएमसीएच बेतिया भेजवाया जा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

प्रेम करते थे दोनों, शादी कराने का हो रहा था प्रयास

ग्रामीणों ने बताया कि नीपू और आरती एक दूसरे से प्रेम करते थे. नीपू के पिता मजदूरी करने बाहर गये हैं और आरती के पिता राजमिस्त्री का काम करते हैं. दोनों परिवारों को इस प्रेम संबंध के बारे में जानकारी थी और दोनों की शादी के लिए दोनों परिवारों में सकारात्मक प्रयास हो रहा था. ऐसे में अब दोनों की संदिग्ध हालत में मौत के बाद सनसनी फैल गई है.

इसे भी पढ़ें: जमीन मालिकों को मिली बड़ी राहत, अब ये 5 काम होंगे सिर्फ एक कॉल पर, 3 जून से होगा शुरू

हत्या या आत्महत्या में उलझा मामला

ग्रामीणों की माने तो दोनों की हत्या कर शव लटकाया गया है. जबकि कुछ लोग इसे प्रेमी युगल के सुसाइड करने की बात कह रहे हैं. पुलिस का कहना है कि पोस्मार्टम रिपोर्ट के बाद ही इसका खुलासा हो सकेगा. बता दें कि आरती शनिवार की देर शाम से लापता थी. परिवार के लोग उसकी खोजबीन कर रहे थे. बाद में उसका शव मिलने की सूचना पर भारी भीड़ जमा हो गई.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version