Champaran Flood: गंडक नदी के प्रलयकारी बाढ़ की चपेट मे आने से चम्पारण तटबंध टूटा, अफरा तफरी मची

Champaran Flood: बांध टूटने से गंडक नदी के बढ़ते पानी के दबाव को देख ग्रामीण अपने अपने घरों से सामान के साथ अपने परिवारों को सुरक्षित स्थानों को जा रहे हैं . इस भयावह स्थिति को देख पुरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया है .

By Paritosh Shahi | September 29, 2024 6:49 PM
an image

Champaran Flood, चंद्रप्रकाश आर्य बगहा. बगहा अनुमंडल के प्रखंड बगहा एक अंतर्गत सिंगाड़ी पिपारिया पंचायत के 15 नंबर वार्ड के चखनी रजवटिया व रतवल मुख्य पथ में दरोगा चौक के समीप गंडक नदी के उग्र बाढ़ का पानी चम्पारण तटबंध को करीब 15 फीट टूटने से मचा हाहाकार .उक्त तटबंध टूटने से आधा दर्जन पंचायत के करीब दर्जनों गांव के लोग प्रभावित होंगे . जिसमें चंद्रपुर बकवा, बड़गांव, बेलवा पिपरिया, डुमारिया, पतिलार, रतवल लगुनहा,भठैया, भेडी हारी , खैराटवा आदि गांवों के लोग प्रभावित होंगे.

पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल

वही बांध टूटने से वार्ड 15 के सदस्य भटूमन यादव मुखिया अर्चना पांडे व मुखिया प्रतिनिधि दीपक कुमार पांडेय ने इसकी पुष्टि की है . बांध टूटने से गंडक नदी के बढ़ते पानी के दबाव को देख ग्रामीण अपने अपने घरों से सामान के साथ अपने परिवारों को सुरक्षित स्थानों को जा रहे हैं . इस भयावह स्थिति को देख पूरे क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल बन गया है. इसकी सूचना मिलते ही एस डी एम गौरव कुमार गंभीरता से लेते हुए अधिकारी व एस डी आर एफ टीम के साथ तटबंध कटाव स्थल पहुंचकर राहत बचाव कार्य में जुटे हुए हैं.

बता दें कि उक्त चम्पारण तटबंध कुछ वर्ष पूर्व में इसी तरह की घटना घटी थी. जिसमें दर्जनों गांवों के लोग प्रभावित हुए थे. सरकार के निति के आधार पर बांध को सुरक्षित रखने के लिए चम्पारण बांध रतवल से चखनी राजवटिया तक पक्कीकारण का कार्य किया गया था . लेकिन जल संसाधन के देख रेख के बाद भी बांध का टूटना किस बात की तरफ इशारा कर रही है.

इसे भी पढ़ें: Bihar Flood: बिहार में हाहाकार, दो और बैराज से छोड़ा गया पानी, बाढ़ को लेकर चेतावनी जारी

Smart Meter में गड़बड़ी, बिहार सरकार के खिलाफ तेजस्वी यादव ने खोला मोर्चा, किया सवालों का बौछार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version