Success Story: किसान के लाल ने किया कमाल, BPSC परीक्षा पास कर बने अनुमंडल कृषि पदाधिकारी
Success Story: किसान पुत्र शशि कुमार गुप्ता बीपीएससी द्वारा आयोजित परीक्षा पास कर के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बन गए हैं. आइये उनकी प्रेरणादायक कहानी जानते हैं.
By Paritosh Shahi | January 30, 2025 4:01 PM
Success Story: पश्चिम चंपारण जिले के बगहा प्रखंड के मंगलपुर औसानी पंचायत के मंगलपुर गांव निवासी शशि कुमार गुप्ता का चयन अनुमंडल कृषि पदाधिकारी के पद पर हुआ है. शशि कुमार गुप्ता किसान लक्ष्मीकांत गुप्ता के पुत्र हैं . वे चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. परिवारवालों की मानें तो वह शुरू से ही काफी मेधावी छात्र रहे . शशि की प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय महराजगंज से हुई .
शशि कुमार गुप्ता ने कहां से की पढ़ाई
शशि कुमार गुप्ता ने उसके बाद स्नातक बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (Banaras Hindu University) से की और परा स्नातक बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर भागलपुर से किया . शशि फिलहाल बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी (BHU) से आनुवांशिकी एवं पादप प्रजनन विभाग में डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी (PHD) कर रहे हैं. यहां उन्हें विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय के जैव प्रौद्योगिकी विभाग (DBT) द्वारा जैव प्रौद्योगिकी और इससे जुड़े क्षेत्रों में अनुसंधान के लिए प्रदान की जाने वाली डीबीटी फ़ेलोशिप भी मिल रही है.
शशि कुमार गुप्ता ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) और भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) द्वारा आयोजित परीक्षा भी उत्तीर्ण किया है. इसी बीच बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) द्वारा आयोजित बिहार कृषि सेवा के अनुमंडल कृषि पदाधिकारी/ सहायक निदेशक पद पर चयन उनका चयन हुआ है. शशि की उपलब्धि पर परिवार, दोस्त और शुभचिंतकों में खुशी का माहौल है.