इन विभागों का कार्यालय है
राज सचिवालय भवन में कई महत्वपूर्ण स्वास्थ्य विभागों के कार्यालय संचालित हो रहे थे. इनमें मुख्य अपर चिकित्सा पदाधिकारी (ACMO), जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी (DIO), जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण पदाधिकारी (District Vector Borne Disease Control Officer), जिला कुष्ठ निवारण पदाधिकारी ( District Leprosy Officer), दवा भंडार कार्यालय और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी का कार्यालय शामिल हैं.इस जगह पर एक संग्रहालय और दूरदर्शन का कार्यालय भी है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
कुछ कार्यालय को किया गया शिफ्ट
सभी विभागों को राज व्यवस्थापक अनिल कुमार सिंहा ने 15 दिनों का अल्टीमेटम दिया है. इस अल्टीमेटम के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अपने कार्यालयों को यहां से हटाना शुरू कर दिया है. यहां काम कर रहे अधिकारियों के मुताबिक बहुत जल्द सभी कार्यालयों को नए स्थान पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. आदेश जारी होने के बाद एसीएमओ का ऑफिस अब GMCH कैंपस में शिफ्ट हो गया है. आने वाले दिनों में जिला वेक्टर जनित रोग नियंत्रण और जिला कुष्ठ निवारण के ऑफिस को भी GMCH कैंपस में लाया जायेगा. इसके अलावा प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी और दवा भंडार कार्यालय का काम बेतिया सिंघाछापर से होगा.
इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में 9 और 10 अप्रैल को होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट