भाजपा विधायक की संदिग्ध मौत के खिलाफ उत्तर बंगाल बंद, सड़क पर उतरे कार्यकर्ता, हुई गिरफ्तारी

Bengal news, Kolkata news : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के हेमताबाद से विधायक देवेंद्र नाथ राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के खिलाफ भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे बंद का असर मंगलवार (14 जुलाई, 2020) सुबह से ही दिखने लगा है. हेमताबाद के साथ-साथ पूरे उत्तर बंगाल में सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गये. विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी हुई. अधिकतर लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें, बाजार आदि बंद रखे हैं. सड़कों पर गाड़ियां नहीं चली और लोग भी कम दिखें.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 14, 2020 4:01 PM
feature

Bengal news, Kolkata news : कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के हेमताबाद से विधायक देवेंद्र नाथ राय की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के खिलाफ भाजपा द्वारा आहूत 12 घंटे बंद का असर मंगलवार (14 जुलाई, 2020) सुबह से ही दिखने लगा है. हेमताबाद के साथ-साथ पूरे उत्तर बंगाल में सुबह से ही भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर गये. विरोध प्रदर्शन और नारेबाजी हुई. अधिकतर लोगों ने अपनी-अपनी दुकानें, बाजार आदि बंद रखे हैं. सड़कों पर गाड़ियां नहीं चली और लोग भी कम दिखें.

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए ही भाजपा ने मंगलवार (14 जुलाई, 2020) को 12 घंटे बंद का आह्वान किया है. इसका असर मंगलवार सुबह से ही दिखने लगा है. रायगंज, मालदा और अलीपुरदुआर में दुकान नहीं खुली हैं. सड़कों से गाड़ियां बिल्कुल नदारद रही.

भाजपा के इस बंद को देखते हुए काफी संख्या में पुलिस की तैनाती इलाकों में की गयी. बंद के समर्थन में अलीपुरदुआर जिले के कालचीनी, हैमिल्टनगंज हासीमारा, जयगांव जैसे विभिन्न क्षेत्रों के सड़कों पर भाजपा नेता और कार्यकर्ता उतरें. बंद के समर्थन में प्रदर्शन कर रहे भाजपा समर्थकों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया.

उत्तर दिनाजपुर के हेमताबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक देवेंद्र नाथ राय की संदिग्ध मौत और राज्य की बिगड़ी कानून व्यवस्था के खिलाफ भाजपा महासचिव और प्रदेश भाजपा के केंद्रीय प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय के नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल नयी दिल्ली में राष्ट्रपति से मुलाकात किया. इस दौरान भाजपा विधायक की मौत की सीबीआई जांच कराने की मांग भी की.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

 

 

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version