दामाद के घर से लौट रहा था मृतक
बता दें कि, मृतक की पहचान नेपाल के थाना रंगपुर जिला परसा नेपाल सोनवर्षा बैरिया निवासी मंका मियां (50 वर्ष) के रूप में हुई. घटना को लेकर बताया जा रहा कि, मृतक रामनगर तुरहा टोली में अपने दामाद आजाद मियां व मोती मिया के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और शादी संपन्न होने के बाद वे पुनः वापस ऑटो में सवार होकर नेपाल जा रहे थे. तभी रास्ते में बोलेरो और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.
घायलों की भी हुई पहचान
जानकारी के मुताबिक, मृतक की चार बेटी दो बेटे हैं. बाकी रेफर जख्मियों की पहचान रामनगर के जुड़ापकड़ी निवासी संतोष कुमार (35 वर्ष), ऋषि मुनि प्रसाद (45 वर्ष), भानु चौधरी (79 वर्ष), सबुन नेशा (55 वर्ष), सुनैना देवी और कुसुम खातून के रूप में हुई. डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि, प्राथमिक उपचार कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं, रामनगर थाना पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
(पश्चिम चंपारण से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)
Also Read: Bihar News: भागलपुर के शाहजंगी में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, हालत नाजुकhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/bhagalpur/firing-on-brother-in-land-controversy-in-bhagalpur-bihar-news