Road Accident: सड़क हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, दामाद के घर शादी समारोह से लौट रहे थे…

Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से दर्दनाक खबर सामने आई है. जहां एक युवक अपने दामाद के घर से शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहा था. तभी रास्ते में एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों के बीच चीख पुकार मच गई.

By Preeti Dayal | May 1, 2025 2:33 PM
an image

Road Accident: बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से दर्दनाक खबर सामने आई. जहां सड़क हादसे में एक युवक की जान चली गई. यह पूरी घटना जिले के रामनगर-नरकटियागंज मुख्य सड़क पर तौलाहा गांव के पास की है. दरअसल, गुरुवार की सुबह बोलेरो और यात्रियों से भरी ऑटो में भिड़ंत हो गई. इस दौरान भयंकर सड़क हादसे में 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई. जबकि इस दुर्घटना में एक दर्जन लोग शिकार हुए. जिनको पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से  रामनगर पीएचसी लाया गया. यहां मौजूद चिकित्सक डॉ. राजेश कुमार ने एक की मौत की पुष्टि की तो वहीं आधा दर्जन लोगों का प्राथमिक उपचार कर रेफर कर दिया गया. 

दामाद के घर से लौट रहा था मृतक

बता दें कि, मृतक की पहचान नेपाल के थाना रंगपुर जिला परसा नेपाल सोनवर्षा बैरिया निवासी मंका मियां (50 वर्ष) के रूप में हुई. घटना को लेकर बताया जा रहा कि, मृतक रामनगर तुरहा टोली में अपने दामाद आजाद मियां व मोती मिया के घर एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे और शादी संपन्न होने के बाद वे पुनः वापस ऑटो में सवार होकर नेपाल जा रहे थे. तभी रास्ते में बोलेरो और ऑटो की भिड़ंत में ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया और घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. जबकि ऑटो में सवार करीब एक दर्जन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

घायलों की भी हुई पहचान

जानकारी के मुताबिक, मृतक की चार बेटी दो बेटे हैं. बाकी रेफर जख्मियों की पहचान रामनगर के जुड़ापकड़ी निवासी संतोष कुमार (35 वर्ष), ऋषि मुनि प्रसाद (45 वर्ष), भानु चौधरी (79 वर्ष), सबुन नेशा (55 वर्ष), सुनैना देवी और कुसुम खातून के रूप में हुई. डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि, प्राथमिक उपचार कर घायलों को बेहतर इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया गया है. वहीं, रामनगर थाना पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया है. पुलिस ने दुर्घटना ग्रस्त वाहनों को जब्त कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

(पश्चिम चंपारण से चंद्रप्रकाश आर्य की रिपोर्ट)

Also Read: Bihar News: भागलपुर के शाहजंगी में बड़े भाई ने छोटे भाई को मारी गोली, हालत नाजुकhttps://www.prabhatkhabar.com/state/bihar/bhagalpur/firing-on-brother-in-land-controversy-in-bhagalpur-bihar-news

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version