Darbnahga News: दरभंगा. लनामिवि में चार वर्षीय स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2025-29 में नामांकन के लिये बिना विलंब शुल्क के ऑनलाइन आवेदन जमा करने की तिथि 18 जून को समाप्त हो गयी. डीएसडब्ल्यू प्रो. अशोक कुमार मेहता के अनुसार बिना विलंब शुल्क के कुल 1.83 लाख आवेदन प्राप्त हुआ है. आवेदन के लिये लगभग 2.40 लाख छात्रों ने पंजीयन करा रखा है. विलंब शुल्क के साथ 22 जून तक आवेदन लिया जाएगा. इस कारण आवेदन की संख्या में बढ़ोतरी तय है.
पिछले साल से अबतक आठ हजार आवेदन अधिक
बता दें कि पिछले साल सत्र 2024-28 में 1.75 लाख आवेदन मिला था. इसकी तुलना में इस साल अब तक करीब आठ हजार आवेदन अधिक मिला है. यह आंकड़ा एक मई से 18 जून तक का है. स्नातक में नामांकन के लिये अब तक सबसे ज्यादा आवेदन सत्र 2023-27 में दो लाख से अधिक प्राप्त हुआ था. सत्र 2024-28 में यह घट कर 1.75 लाख हो गया था. इस वर्ष अभी तक 1.83 लाख आवेदन विवि को प्राप्त हो चुका है. विवि को उम्मीद है कि आवेदनों की संख्या करीब दो लाख तक पहुंचेगी.
इस सत्र में बढ़ गयी है सीटों की संख्या
इस सत्र में दो नये निजी कालेजों को संबद्धता मिलने के कारण कालेजों में सीटों की संख्या बढ़ गयी है. पिछले सत्र (2024-28) में 43 अंगीभूत सहित 37 संबद्ध यानी 80 कालेजों में संचालित 37 विषयों में तीन लाख 11 हजार 289 सीट थी. इसमें 43 अंगीभूत के अलावा संबद्धता के अभाव में 37 में से मात्र 34 संबद्ध कालेजों में ही नामांकन हो पाया था. इस वर्ष पुराने तीन निजी कालेजों के अलावा दो नये कालेजों को भी संबद्धता मिल गई है. अब संबद्ध कालेजों की संख्या 39 हो गयी है. दो नये कालेजों के जुड़ने से लगभग तीन हजार सीट बढ़ी है.
औपबंधिक सूची का प्रकाशन 24 जून को
नामांकन को लेकर औपबंधिक सूची का प्रकाशन 24 जून को होगा. आवेदन में हुई त्रुटि का मेजर विषय को छोड़ अन्य सुधार 24-25 जून को होगा. पहली चयन सूची का प्रकाशन दो जुलाई, काउंसेलिंग सह नामांकन 04 से 14 जुलाई तक, नामांकित छात्रों का डैशबोर्ड अपडेशन 15 से 17 जुलाई तक होगा. दूसरी चयन सूची का प्रकाशन 23 जुलाई को किया जायेगा. इसके आधार पर नामांकन 24-29 जुलाई को, डैशबोर्ड अपडेशन 30 जुलाई तक व वर्गारंभ 15 जुलाई से होगा. रिक्त सीटों की उपलब्धता के आधार पर तीसरी चयन सूची या स्पाट राउंड एडमिशन का निर्णय लिया जायेगा.
विषय – सीटों की संख्या
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है