Darbhanga News: दो गुटों के बीच हिंसक झड़प मामले में 11 गिरफ्तार

Darbhanga News:माधोपट्टी पंचायत में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है.

By PRABHAT KUMAR | July 8, 2025 10:40 PM
feature

Darbhanga News: कमतौल. माधोपट्टी पंचायत में रविवार को ताजिया जुलूस के दौरान एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच हुई हिंसक झड़प में पुलिस ने 11 लोगों को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि ताजिया खेलने के दौरान सुंदरपुर वार्ड के लोगों ने गंज रघौली में मो. शहीद के दरवाजा पर लगे टेंपो एवं चार चक्का गाड़ी को लाठी- डंडा से क्षतिग्रस्त कर दिया. ग्रामीणों द्वारा मना करने पर मारपीट की गयी. इससे कई लोग जख्मी हो गए. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कारवाई की गयी है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि छापेमारी कर कुल 11 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य फरार की तलाश की जा है. गिरफ्तार लोगों में अबु वसम, मुर्तुजा, मो. तमन्ना, मो. तबरेज, मो. कैथूम, मो. हैदर अली, मो. इरफान, मो. सहमत रजा, मो. अहमद, मो. सरफे आलम, मो. सलमान शमिल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version