Darbhanga: 125 यूनिट मुफ्त बिजली जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखा किया रवाना

प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग ने जन जागरुकता अभियान चलाया.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 8:47 PM
an image

दरभंगा. प्रदेश सरकार द्वारा घोषित 125 यूनिट फ्री बिजली को लेकर शुक्रवार को बिजली विभाग ने जन जागरुकता अभियान चलाया. जिला के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के घरेलू उपभोक्ताओं को मिलने वाली मुफ्त बिजली से जुड़े संशय को दूर करने के लिए यह अभियान चलाया गया. शहरी क्षेत्र के सात प्रशाखा अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के लिए जागरूकता रथ को अंचल कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. अधीक्षण अभियंता अजय कुमार, शहरी इइइ विकास कुमार, ग्रामीण इइइ केशव कुमार, एइ राजस्व विशाल कुमार ने संयुक्त रुप से झंडी दिखाई. प्रशाखावार केएनओपी लगा पहुंचने वाले उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री विद्युत सहायता योजना अंतर्गत मुफ्त 125 यूनिट व साइबर स्कैम से बचने संबंधित पंपलेट का वितरित किया गया. मौके पर एइ, जेइ के अलावा कर्मचारीगण उपस्थित थे.

साइबर ठगी से बचाव उद्देश्य

योजना पर धोखाधड़ी का प्रयास

125 यूनिट मुफ्त बिजली योजना पर साइबर ठग धोखाधड़ी के प्रयास में जुट गये हैं. किसी भी संदिग्ध लिंक पर क्लिक नहीं करने का विभाग ने उपभोक्ता से आग्रह किया है. 125 यूनिट मुफ्त बिजली पाने के लिएफर्जी लिंक भेज रजिस्टर करने के लिए कहा जाता है. जबकि इस योजना के लिए किसी तरह की रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती है और न ही ओटीपी की, इसलिए ऐसे लिंक से उपभोक्ताओं को सावधानी बरतने की जरूरत है. जुलाई 2025 के बिजली उपभोग पर अगस्त माह के विपत्र में मुफ्त यूनिट अपने-आप समायोजित हो जाएगा. इइइ विकास कुमार ने जागरूकता अभियान अभी जारी रखने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version