Bihar: हॉस्टल में 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध मौत से मचा हड़कंप, स्कूल पर परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Bihar: बिहार के दरभंगा में स्थित एक निजी छात्रावास में रह रहे 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के बाद परिजनों ने स्कूल प्रबंधन पर हत्या का आरोप लगाया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया है.

By Anshuman Parashar | April 14, 2025 7:17 AM
feature

Bihar: बिहार के दरभंगा जिले के बेनीपुर अनुमंडल अंतर्गत आशापुर स्थित एक निजी स्कूल में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब छात्रावास में रह रहे 13 वर्षीय छात्र की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. मृत छात्र की पहचान बिरौल थाना क्षेत्र के लदहो गांव निवासी मुकेश कुमार झा के पुत्र मोनू कुमार के रूप में हुई है, जो बीते तीन वर्षों से न्यू शाइनिंग स्टार पब्लिक स्कूल सह छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा था.

स्कूल का दावा– बेंच में फंसा पांव, गिरकर हुआ बेहोश

विद्यालय संचालक संतोष झा के अनुसार, रविवार को जब छात्र कक्षा से बाहर निकल रहे थे, तभी मोनू का पैर बेंच में फंस गया और वह गिर पड़ा. संचालक का कहना है कि गिरने के बाद वह अचेत हो गया, जिसके बाद उसे बेनीपुर के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

परिजनों का आरोप– करंट लगने से गई जान, स्कूल ने छुपाई सच्चाई

शव गांव पहुंचते ही परिजन आक्रोशित हो उठे। उनका आरोप है कि मोनू की मौत करंट लगने से हुई है, लेकिन स्कूल ने यह जानकारी दबा दी. न तो समय पर परिवार को सूचना दी गई और न ही पुलिस को. शव को आनन-फानन में एम्बुलेंस से गांव भेज दिया गया, जिससे परिजनों का गुस्सा और बढ़ गया.

पुलिस ने लिया शव कब्जे में, जांच शुरू

बिरौल पुलिस को जब इस मामले की जानकारी मिली तो वह तत्काल मौके पर पहुंची. प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि सूचना मिलने तक शव गांव भेजा जा चुका था. फिलहाल शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर जांच की जाएगी.

ये भी पढ़े: बिहार में शराब तस्करी का बड़ा खुलासा, स्कॉर्पियो से 48 कार्टन शराब बरामद

निजी स्कूलों की सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस घटना के बाद स्थानीय लोगों और अभिभावकों के बीच डर का माहौल है. एक ओर स्कूल की लापरवाही से मासूम की मौत हुई, तो दूसरी ओर सूचना छुपाकर शव भेजने की जल्दबाज़ी ने हालात को और संदेहास्पद बना दिया है. पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के आधार पर पूरे मामले की तह तक जाएगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version