Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा से बुधवार को चार महानगरों के लिये 14 विमानों की आवाजाही हुई. दिल्ली के लिये सबसे अधिक छह फ्लाइट उड़े. मुंबई के लिये कुल चार विमानों की सर्विस दी गयी. कोलकाता व हैदराबाद रूट पर दो- दो यानी चार फ्लाइट का आना- जाना हुआ. विदित हो कि सामान्य रूप से पांच महानगरों के लिये उड़ान सेवा दी जानी है, लेकिन कई दिनों से स्लॉट लेने के बावजूद स्पाइसजेट बेंगलुरू रूट पर विमान का संचालन नहीं कर रहा है. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी हो रही है. मुंबई के लिये इंडिगो का जहाज दोपहर 01.40 बजे के स्थान पर दोपहर 02.28 बजे रवाना हुआ. अन्य विमानों का परिचालन समय से होने की जानकारी मिली है. मंगलवार को 14 विमानों में 1962 लोगों ने सफर किया था.
संबंधित खबर
और खबरें