Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय में 2022 में वनस्पति विज्ञान विषय में अतिथि प्राध्यापक पद पर बहाली के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम न्यायादेश के आलोक में अब जारी होने की संभावना है. बता दें कि इस विषय के 80 सीट के विरुद्ध आयोजित साक्षात्कार में करीब 140 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इन पदों के लिये 150 आवेदन आया था. इसमें एलाइड विषय वाले भी कुछ अभ्यर्थी शामिल थे. विवि ने एलाइड विषय वाले अभ्यर्थियों का पद के योग्य नहीं माना तथा नियुक्ति प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं किया. विवि के इस निर्णय के खिलाफ एलाइड विषय वाले सात अभ्यर्थी उच्च न्यायालय चले गए. न्यायालय ने एलाइड विषय वाले अभ्यर्थियों काे नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश देते हुए रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी. कहा कि सुनवाई पूरी होने पर जो अंतिम निर्णय होगा, उसका अनुपालन करना है.
संबंधित खबर
और खबरें