Darbhanga News: मिथिला विश्वविद्यालय में तीन साल से अतिथि प्राध्यापक बनने की बाट जोह रहे 140 अभ्यर्थी

Darbhanga News:मिथिला विश्वविद्यालय में 2022 में वनस्पति विज्ञान विषय में अतिथि प्राध्यापक पद पर बहाली के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम न्यायादेश के आलोक में अब जारी होने की संभावना है.

By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 6:15 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. मिथिला विश्वविद्यालय में 2022 में वनस्पति विज्ञान विषय में अतिथि प्राध्यापक पद पर बहाली के लिए हुए साक्षात्कार का परिणाम न्यायादेश के आलोक में अब जारी होने की संभावना है. बता दें कि इस विषय के 80 सीट के विरुद्ध आयोजित साक्षात्कार में करीब 140 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इन पदों के लिये 150 आवेदन आया था. इसमें एलाइड विषय वाले भी कुछ अभ्यर्थी शामिल थे. विवि ने एलाइड विषय वाले अभ्यर्थियों का पद के योग्य नहीं माना तथा नियुक्ति प्रक्रिया में उन्हें शामिल नहीं किया. विवि के इस निर्णय के खिलाफ एलाइड विषय वाले सात अभ्यर्थी उच्च न्यायालय चले गए. न्यायालय ने एलाइड विषय वाले अभ्यर्थियों काे नियुक्ति प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश देते हुए रिजल्ट घोषित करने पर रोक लगा दी. कहा कि सुनवाई पूरी होने पर जो अंतिम निर्णय होगा, उसका अनुपालन करना है.

करीब दो साल बाद सक्रिय हुए अभ्यर्थी

अभ्यर्थियों का आवेदन मिलने पर सक्रिय हुआ विश्वविद्यालय

अभ्यर्थियों का आवेदन मिलने पर विवि भी सक्रिय हुआ. विधिक पक्ष स्पष्ट करने के लिए टेबल दर टेबल संचिका बढ़ रही है. संभावना है कि जल्द ही रिजल्ट जारी हो जाये.

कई तरह की हो रही चर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version