Darbhanga News: दरभंगा. सरकारी विद्यालयों में न्यूनतम सुविधा एवं शिक्षकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के आदेश जारी किए गए हैं. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ कहा है कि सरकारी विद्यालयों को सुविधायुक्त बनाने के लिए विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. बावजूद निरीक्षण के क्रम में कई कमियां पाई जा रही है. इसमें विद्यालयों में विद्युतीकरण नहीं होना, वर्ग कक्षों मैं पर्याप्त संख्या में बल्ब, ट्यूबलाइट एवं पंखा का नहीं होना, पेयजल के लिए निर्मित वाटर पोस्टर के नलों का खराब रहना, रनिंग वाटर की सुविधा नहीं होना, उपलब्ध बैंच- डेस्क के रखरखाव में उदासीनता, आइसीटी एवं स्मार्ट क्लास से संबंधित उपकरणों का उपयोग नहीं किया जाना, वर्ग कक्ष एवं गलियारों में टूटे फर्नीचर एवं अन्य बेकार सामग्रियां रखा जाना आदि शामिल है. इसके अलावा विद्यालयों में शिक्षकों की उपलब्धता एवं उपस्थिति में भी विविधता पाई जाती है. उन्होंने सभी कमियों का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर 15 दिनों के अंदर करने के निर्देश दिए हैं. अपर मुख्य सचिव ने जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के पर्यवेक्षण में अभियान चलाकर 15 दिनों के अंदर कार्य सुनिश्चित करने को कहा है.
संबंधित खबर
और खबरें