Dabhanga News: दरभंगा. मानसून के प्रारंभ होने के बाद राज्य में बहने वाली ज्यादातर नदियां राज्य में बाढ़ की स्थिति पैदा करती है. इसका प्रतिकूल प्रभाव स्कूलों पर भी पड़ता है. राज्य के 28 जिलों में बाढ़ की आशंका रहती है. इसमें 15 जिलों में बाढ़ की ज्यादा आशंका रहती है. इस दौरान इन जिलों में अवस्थित कई विद्यालय वार्ड प्रभावित हो जाते हैं. जहां विद्यालयों को कुछ अवधि के लिए बंद भी करना पड़ता है और राहत शिविर संचालित करने पड़ते हैं. बिहार शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक मयंक बरबर्रे ने सभी डीइओ एवं प्रारंभिक एवं समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ को विद्यालयों में बाढ़ पूर्व तैयारी से संबंधित प्रबंधन एवं राहत कार्य करने के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है,
संबंधित खबर
और खबरें