Darbhanga News: दरभंगा. लापरवाही बरतने वाले 19 सफाई कर्मचारियों से नगर निगम ने जबाव-तलब किया है. सात का वार्ड बदल दिया गया है. जिनसे जवाब तलब किया गया है, उनमें रात्रिकालीन 14 आउटसोर्स सफाई कर्मी, आउटसोर्स के दो मजदूर व एक संविदा कर्मी, दो दैनिक कर्मी शामिल है. वार्ड 21 के दो दैनिक एवं एक स्थायी कर्मी का नाम भी है. जोन दो के गैंग में शामिल रामध्यान मल्लिक का तबादला गोदाम में कर दिया है. छह अन्य आउटसोर्स कर्मियों को वार्ड 21, वार्ड 23 और 35 में टीपर पर तथा वार्ड 43, 44 व जोन दो के गैंग में तैनात किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें