Darbhanga News: सिपाही भर्ती परीक्षा से अनुपस्थित रहे 25 प्रतिशत परीक्षार्थी
Darbhanga News:केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा नगर में 22 केंद्रों पर बुधवार से शुरू हुई. प
By PRABHAT KUMAR | July 16, 2025 10:35 PM
Darbhanga News: दरभंगा. केंद्रीय चयन पर्षद की ओर से सिपाही भर्ती परीक्षा नगर में 22 केंद्रों पर बुधवार से शुरू हुई. पहले दिन की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हो गयी. एक पाली में दोपहर 12 बजे से दो बजे तक आयोजित परीक्षा में 10465 परीक्षार्थी आवंटित थे. विभिन्न कारणों से 75 प्रतिशत परीक्षार्थी ही उपस्थित हुए. किसी भी परीक्षा केंद्र से कदाचार की खबर नहीं है.
हिंदी व्याकरण, गणित एवं विज्ञान के प्रश्नों ने उलझाया
सुबह सात बजे से ही केंद्र के बाहर जुटने लगे थे परीक्षार्थी
संबंधित केंद्र अधीक्षक, वीक्षक, दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल सहित परीक्षा में संलग्न सभी कर्मी सुबह आठ बजे तक केंद्र पर उपस्थित हो चुके थे. केंद्र पर परीक्षार्थियों का जमावड़ा सुबह सात बजे से ही लगना प्रारंभ हो गया था. सुबह 9.30 बजे से सघन फ्रिक्सिंग के बाद ई. एडमिट कार्ड के फोटो एवं पहचान पत्र से मिलान करते हुए परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा कक्ष में पुन वीक्षक द्वारा सघन फ्रिक्सिंग की गई. परीक्षा सीसीटीवी कैमरे एवं वीडियो ग्राफी की निगरानी में ली गयी. सभी केंद्र पर जैमर लगाए गए हैं. केंद्र के अंदर मोबाइल फोन अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण ले जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है. अब 20, 23, 27, 30 जुलाई एवं 03 अगस्त को परीक्षा होगी.
इन केंद्रों पर हो रही परीक्षा
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.