Darbhanga News: दो वर्षीय बीएड में पहले दिन 3513 एवं शिक्षाशास्त्री में 07 छात्र-छात्राओं ने कराया निबंधन

Darbhanga News:जारी आदेश के अनुसार पंजीयन की प्रक्रिया 29 जून तक होगी.

By PRABHAT KUMAR | June 16, 2025 7:53 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षाशास्त्री में नामांकन के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2025) के सफल छात्र- छात्राओं के लिए कॉलेजों के चयन के साथ पंजीयन की प्रक्रिया स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) ने सोमवार से शुरू कर कर दी है. जारी आदेश के अनुसार पंजीयन की प्रक्रिया 29 जून तक होगी. पहले दिन बीएड में 3513 एवं शिक्षा शास्त्री में 07 छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है. विश्वविद्यालय का कहना है कि जो छात्र- छात्रा पंजीयन नहीं कराएंगे, उन्हें काउंसेलिंग सह नामांकन की प्रक्रिया में शामिल नहीं किया जाएगा. सीइटी के सफल अभ्यर्थी अपने लॉग इन क्रेडेंशियल्स से सीइटी-बीएड-2025 के आधिकारिक वेबसाइट https://biharcetbed-lnmu.in पर लॉग इन कर काउंसेलिंग से संबंधित कोटिवार, सामान्य 1000 रुपया, पिछड़ा वर्ग 750 रुपया एवं अनुसूचित जाति/महिला 500 रुपया ऑनलाइन जमा कर, कॉलेजों का चयन करेंगे. कम-से-कम तीन एवं अधिक से अधिक नौ कॉलेजों का चयन किया जा सकेगा.

339 कॉलेजों में 37150 सीटों पर होना है नामांकन

इन विश्वविद्यालयों में इतनी सीटें

आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के 33 कॉलेजों में 2850, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के 57 कालेज में 6150, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा में 12 कॉलेजों में 1250, जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा में 15 कॉलेजों में 1500, केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में 100 सीट पर नामांकन लिया जाना है. ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा में 33 कॉलेजों में 3750, मगध विश्वविद्यालय, बोध गया में 48 कॉलेजों में 6000, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना में 32 कॉलेजों में 3200, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के पांच कालेज में 500, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के 55 कॉलेजों में 6350, पटना विश्वविद्यालय, पटना के तीन कॉलेजों में 300, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के 10 कॉलेजों में 1100, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के 15 कॉलेजों में 1600 सीट एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के 20 कॉलेजों में 2350 सीट पर नामांकन होगा.

चार जुलाई को प्रकाशित की जायेगी कॉलेज आवंटन सूची

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version