कमतौल. हरिहरपुर पंचायत में राजेश कुमार झा के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने 36 हजार नकद, करीब आठ लाख के जेवरात, कीमती कपड़े सहित अन्य सामानों से भरे आलमीरा की चोरी कर ली. इस मामले में राजेश ने थाना में आवेदन दिया है. थानाध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी ने बताया कि घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. बताया कि चोरों ने दूसरे कमरे में सो रहे दंपती के कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने जिस लोहे की आलमीरा के अंदर नकद, जेवर, कपड़े व अन्य सामान रखे थे, उस आलमीरा को उठाकर ले गए और गृहस्वामी को भनक तक नहीं लगी. गृहस्वामी ने आवेदन में बताया है कि पति-पत्नी घर के अंदर जिस कमरे में सोये थे, उसका बाहर से हैंडल लगाकर चोरों ने घटना को अंजाम दिया. नींद में रहने के कारण पति-पत्नी कुछ भी नहीं समझ पाए. सुबह में नींद खुलने पर दरवाजा नहीं खुला, तो बाहर दरवाजे पर सो रही 80 वर्षीया मां को फोन कर दरवाजा खुलवाया. तब घर में चोरी हो जाने की जानकारी मिली.
संबंधित खबर
और खबरें