Darbhanga News: संभावित बाढ़ से पहले जिले में मंगायी जायेगी 40 हजार पॉलिथीन शीट्स

Darbhanga News:समाहरणालय में विधि एवं स्वास्थ्य विभाग सह सह प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई.

By PRABHAT KUMAR | June 25, 2025 10:03 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. समाहरणालय में विधि एवं स्वास्थ्य विभाग सह सह प्रभारी मंत्री मंगल पांडेय की अध्यक्षता में संभावित बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर समीक्षा बैठक हुई. मंत्री ने 15 जुलाई तक 40 हजार पॉलिथीन शीट्स उपलब्ध कराने के लिए एजेंसी को निर्देश देने को कहा. सिविल सर्जन को बाढ़ वाले क्षेत्र में मेडिकल कैंप के लिए जगह चिह्नित कर कैम्प लगाने काे कहा. डॉक्टर तथा एएनएम की सूची बना लेने का मंत्री ने निर्देश दिया. लाइफ जैकेट बढ़ाने व क्षतिग्रस्त नाव की नीलामी करने का निर्देश डीएम को दिया.

संभावित बाढ़ प्रभावित क्षेत्र एवं संकटग्रस्त व्यक्ति समूहों की हो गयी पहचान

जिलास्तरीय टास्क फोर्स गठित

डीएम ने बताया कि बाढ़ आपदा संकट दूर करने को लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स का गठन कर लिया गया है. समाहरणालय परिसर में आपातकालीन संचालन केंद्र कार्यरत है, जिसका दूरभाष नंबर 06272-245055 है. 318 प्रशिक्षित गोताखोर है एवं 24 मास्टर ट्रेनर है. 498 आपदा मित्र है. अनुग्रह अनुदान भुगतान के लिये 07 लाख 83101 परिवारों की सूची चिन्हित है. बैठक में मंत्री संजय सरावगी, विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, रामचंद्र साह, मेयर अंजुम आरा, जिप अध्यक्ष सीता देवी, एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, डीडीसी स्वप्निल, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन सलीम अख्तर, उप निदेशक जनसंपर्क सत्येंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.

योजनाओं को जल्द पूर्ण करने का मंत्री ने दिया निर्देश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version