Darbhanga News: इटवा शिवनगर में 15 करोड़ से होगा 50 बेड के आयुष अस्पताल का निर्माण: सांसद

Darbhanga News:केंद्र सरकार से बिरौल क्षेत्र के लोगों को तोहफा मिला है. इटवा शिवनगर में 15 करोड़ की लागत से 50 बेड का आयुष अस्पताल बनाया जायेगा.

By PRABHAT KUMAR | July 24, 2025 9:49 PM
an image

Darbhanga News: दरभंगा. केंद्र सरकार से बिरौल क्षेत्र के लोगों को तोहफा मिला है. इटवा शिवनगर में 15 करोड़ की लागत से 50 बेड का आयुष अस्पताल बनाया जायेगा. इस अस्पताल में आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा पद्धतियों का लाभ लोगों को मिलेगा. यह जानकारी देते हुए सांसद गोपालजी ठाकुर ने बताया कि इस आयुष अस्पताल में आयुर्वेद, होमियोपैथी और यूनानी चिकित्सा का समावेश रहेगा. इसमें 50 बेड होंगे. अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की सुविधा होगी. इससे स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा. लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इटवा शिवनगर जैसे ग्रामीण क्षेत्र में अस्पताल बनने से आसपास के गांवों के लोगों को लाभ होगा. सांसद ने कहा कि केंद्रीय आयुष मंत्रालय ने आयुष अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी है. बिहार सरकार ने भी इसके निर्माण के लिए अपनी सहमति दी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version