Darbhanga News: दरभंगा. शहर के कटहलबाड़ी रोड ओवर ब्रिज (आरओबी) के निर्माण के दौरान अधिग्रहित जमीन को लेकर भूमि मालिकों को जल्द ही ब्याज समेत बकाया मुआवजा राशि का भुगतान होगा. वर्षों से लंबित मुआवजे की समस्या का समाधान करते हुए राज्य सरकार ने भूमि अधिग्रहण से प्रभावित 155 रैयतों को ब्याज समेत कुल 6.75 करोड़ रुपये मुआवजा देने का निर्णय लिया है. इसकी घोषणा मंगलवार को बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी ने की. सरावगी ने जानकारी देते हुए बताया कि कटहलबाड़ी आरओबी के लिए सरकार द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि के बदले संबंधित भूमि मालिकों को उनके बकाया मुआवजा सहित ब्याज की राशि का भुगतान किया जाएगा. इस संदर्भ में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग द्वारा राशि की स्वीकृति प्रदान कर दी गई है. जल्द ही भूमि मालिकों के खातों में यह राशि भेज दी जाएगी.
संबंधित खबर
और खबरें