Darbhanga News: बीएड के 37150 सीटों पर नामांकन को लेकर 86152 छात्र- छात्राओं ने कराया पंजीयन

Darbhanga News:बीएड के लिए सीइटी पास 115092 में से 86021 व शिक्षा शास्त्री में सीइटी पास 170 में से 131 छात्र- छात्राओं ने पंजीयन कराया है.

By PRABHAT KUMAR | July 1, 2025 5:31 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. दो वर्षीय बीएड एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन के लिए राज्य स्तरीय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीइटी-बीएड-2025) के सफल छात्र- छात्राओं का कालेज चयन के साथ पंजीयन की प्रक्रिया 30 जून की रात 12 बजे समाप्त हो गयी. जानकारी के अनुसार 115262 में से कुल 86152 छात्र- छात्राओं ने पंजीयन करा लिया है. बीएड के लिए सीइटी पास 115092 में से 86021 तथा शिक्षा शास्त्री में सीइटी पास 170 में से 131 छात्र- छात्राओं ने पंजीयन कराया है. अब प्रदेश के 14 विश्वविद्यालयों के 339 बीएड कॉलेजों में निर्धारित 37150 सीटों पर नामांकन की दौड़ में इस तरह कुल 86152 छात्र- छात्रा भाग ले सकेंगे.

आवंटित कॉलेजों में नामांकन नहीं लेने पर दोबारा मौका नहीं

स्टेट नोडल यूनिवर्सिटी (लनामिवि) की ओर से जारी शिड्यूल के अनुसार अर्हताधारी पंजीकृत छात्र- छात्राओं की मेधा एवं कोटि के आधार पर पहला कॉलेज आवंटन सूची चार जुलाई को वेबसाइट पर जारी की जाएगी. सूची में शामिल छात्र- छात्राओं को पांच से 15 जुलाई तक 3000 रुपये गैर वापसी योग्य आंशिक शुल्क जमा करना होगा. यह शुल्क कॉलेज में नामांकन शुल्क के साथ समायोजित हो जाएगा. पांच से 16 जुलाई के बीच आवंटित कॉलेजों में फीस की शेष राशि जमा करते हुए छात्र-छात्रायें नामांकन ले सकेंगे. आवंटित कॉलेजों में नामांकन नहीं लेने पर छात्र-छात्राओं को दोबारा मौका नहीं मिलेगा. आवंटित कॉलेजों के फीस की जानकारी वेबसाइट पर देखी जा सकती है.

असुविधा हो तो इस नंबर पर करें कॉल

नामांकन के दौरान किसी भी प्रकार की असुविधा होने पर मोबाइल संख्या- 09431041694 तथा इमेल cetbedhelpdesk@lnmu.ac.in पर सम्पर्क किया जा सकता है. रिक्त सीटों के विरुद्ध दूसरी चयन सूची 19 जुलाई को जारी होने की संभावना है.

इन विश्वविद्यालयों में इतनी सीटें

बता दें कि इस वर्ष छह सरकारी, 28 अंगीभूत, 305 सम्बद्ध, 22 अल्पसंख्यक एवं सात महिला कॉलेजों में एनसीटीइ से स्वीकृत 37150 सीटों के विरुद्ध नामांकन होना है. आर्यभट्ट ज्ञान विश्वविद्यालय, पटना के 33 कॉलेजों में 2850 सीट, बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर के 57 कालेज में 6150 सीट, भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा के 12 कॉलेजों में 1250 सीट पर नामांकन होना है. जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा के 15 कॉलेजों में 1500 सीट, केएसडी संस्कृत विश्वविद्यालय, दरभंगा में 100 सीट, ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के 33 कॉलेजों में 3750 सीट पर नामांकन लिया जाएगा. मगध विश्वविद्यालय, बोध गया के 48 कॉलेजों में 6000 सीट, मौलाना मजहरुल हक अरबी एवं फारसी विश्वविद्यालय, पटना के 32 कॉलेजों में 3200 सीट, मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर के पांच कालेज में 500 सीट, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना के 55 कॉलेजों में 6350 सीट, पटना विश्वविद्यालय, पटना के तीन कॉलेजों में 300 सीट, पूर्णिया विश्वविद्यालय, पूर्णिया के 10 कॉलेजों में 1100 सीट, तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर के 15 कॉलेजों में 1600 सीट एवं वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा के 20 कॉलेजों में 2350 सीट पर नामांकन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version