दरभंगा एयरपोर्ट को चमकाने के लिए मिलेंगे 918 करोड़, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी

Bihar News: बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट में कम फ्लाइट होने के बावजूद भी यहां से लगभग 23 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. लेकिन अब दरभंगा एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 918 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है.

By Puspraj Singh | August 30, 2024 2:04 PM
an image

Bihar News: बिहार का दरभंगा एयरपोर्ट में कम फ्लाइट होने के बावजूद भी यहां से लगभग 23 लाख यात्रियों ने हवाई यात्रा की है. लेकिन अब दरभंगा एयरपोर्ट अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा. इसके लिए केंद्र सरकार ने 918 करोड़ की राशि स्वीकृत कर दी है. दरभंगा हवाई अड्डे के सलाहकार समिति की बैठक में गुरुवार को डॉक्टर गोपाल जी ठाकुर की अध्यक्षता में जिला अतिथि ग्रह में हुई. यात्रियों की पारदर्शिता एवं यात्री सुविधा बहाल करने के लिए गोपाल जी ठाकुर ने कई आवश्यक निर्देश दिए. उन्होंने आगे बताया की दरभंगा एयरपोर्ट का नाम कवि कोकिल विद्यापति के नाम पर किए जाने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार से पत्राचार किया जा रहा है

दरभंगा एयरपोर्ट को अत्याधुनिक बनाने के लिए 918

सलाहकार समिति के अध्यक्ष डॉ गोपाल जी ठाकुर ने कहा दरभंगा एयरपोर्ट उड़ान योजना के अंतर्गत देश की सफलतम एयरपोर्ट में शुमार है. कम संसाधन एवं कम फ्लाइट होने के बाद यहां से लगभग 23 लाख यात्रा में हवाई यात्रा का लाभ लिया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने दरभंगा एयरपोर्ट को अत्याधुनिक बनाने के लिए 918 करोड़ की बड़ी राशि की स्वीकृति दे दी है. 52 एकड़ जमीन पर 572 करोड़ की लागत से निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है. उन्होंने निर्देश देते हुए कहा की मुख्य सड़क से वर्तमान एयरपोर्ट टर्मिनल बिल्डिंग तक हवागमन के लिए अलग-अलग आगमन और निकास द्वार की जगह चिन्हित कर उस पर काम शुरू किया जाए.

एयरपोर्ट पर सुविधाओं को बहतर करने के लिए गोपाल जी ठाकुर ने दिए निर्देश

  • डॉ गोपाल जी ठाकुर है एयरपोर्ट पर सुविधाओं के बारे में निर्देश देते हुए कहा कि
  • एयरपोर्ट की सुरक्षा सीआईएसएफ को दिया जाए
  • यात्री सुविधा को बेहतर बनाया जाए
  • दिव्यांगों के लिए ई वाहन की सुविधा बहाल की जाए
  • एयरपोर्ट पर मैथिली में उद्घोषणा हो
  • यात्रा किराया कम किया जाए
  • एयरपोर्ट परिसर को नीलगायों सहित अन्य जंगली जानवर से मुक्त किया जाए
  • दरभंगा एयरपोर्ट से नई एयरलाइंस कंपनियों के विमान का परिचालन शुरू किया जाए
  • दरभंगा से रांची सहित अन्य जगहों के लिए विमान सेवा शुरू की जाए

उन्होंने 36 करोड रुपए से निर्मित टर्मिनल बिल्डिंग और नवनिर्मित रनवे सहित अन्य चीजों के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए विभागीय मंत्री को पत्र भेजने को कहा. कैटवन लाइटिंग लगाने में हो रही देरी पर होने नाराजगी जाहिर की है. उन्होंने एयरपोर्ट पर विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारी की संख्या बढ़ाने का भी प्रस्ताव रखा है

यह भी पढ़ें: त्योहार में दिल्ली से बिहार आना जाना होगा आसान, चलेंगी स्पेशल ट्रेनें

एयरपोर्ट पर आपातकाल स्थिति के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की हो नियुक्ति

एयरपोर्ट सलाहकार समिति के सदस्य सब नगर विधायक संजय सरावगी ने यात्रा सुविधा से जुड़े विभिन्न विषयों को उठाया. यात्रियों को यात्रा के दौरान हो रही असुविधाओं के समाधान के लिए उचित कदम उठाने को कहा एवं एयरलाइंस को यात्रा किराया में कटौती करने का सुझाव दिया. विधायक मुरारी मोहन जले एयरपोर्ट में आपातकाल स्थिति के लिए यात्रियों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टर व पैरामेडिकल स्टाफ की नियुक्ति सहित इमरजेंसी दवा ऑक्सीजन सिलेंडर आज उपकरण की उपलब्धता निश्चित करने को कहा

प्रभारी डीएम कुमार गौरव ने जिला प्रशासन द्वारा जुड़े कार्यों को जल्द समाधान और एयरपोर्ट पर एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कहा है. बीएसएफ 13 की कमांडेंट रामानंद कुमार कौशल ने एयरपोर्ट थाना एवं यातायात पोस्ट स्थापित करने का अनुरोध किया. बैठक में एडिशनल एसपी उपेंद्र कुमार यादव, एयरपोर्ट डीएसपी संजीव कुमार, अवधेश कुमार, राकेश रंजन, सूरज,कुंदन यादव, अविनाश कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहे.

यह भी पढ़ें बिहार में लगातार पुल गिरने से एक्शन में आई नीतीश सरकार, रखरखाव के लिए बनाया 6 प्वाइंट SOP

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version