Darbhanga: घर में खेल रहे बच्चे को सांप ने डसा, मौत

पकड़ी निवासी रतन साह व पूजा देवी के 12 वर्षीय पुत्र रवि राज की मौत शुक्रवार को सर्पदंश से हो गयी.

By RANJEET THAKUR | August 1, 2025 8:43 PM
an image

बहेड़ी. पकड़ी निवासी रतन साह व पूजा देवी के 12 वर्षीय पुत्र रवि राज की मौत शुक्रवार को सर्पदंश से हो गयी. बताया जाता है कि वह अपने घर में ही खेल रहा था, इसी दौरान उसके पैर में किसी विषैले सांप ने डस लिया. जानकारी मिलते ही उसे सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. हालांकि परिजन उसे डीएमसीएच ले गये, परंतु वहां भी उसे मृत घोषित कर दिया गया. गांव के विद्यालय के छठी कक्षा के छात्र रवि राज की मौत की खबर आग की तरह फैल गयी. शव के घर पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया. माता-पिता के साथ दादी उमा देवी व छोटा भाई सत्यम कुमार का रो-रोकर बुरा हाल था. नगर पंचायत के मुख्य पार्षद मनोज लाल देव ने घटना की सूचना सीओ व थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष सूरज गुप्ता ने एएसआइ राम सिंहासन सिंह को घटना स्थल पर भेजा. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. इधर सीओ धनश्री बाला ने पोस्मार्टम रिपोर्ट व विसरा रिपोर्ट पर मृतक के परिजन को अनुग्रह अनुदान देने की बात कही.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version