Darbhanga News: बहेड़ी. बघौनी गांव में आठ वर्षीय बच्ची की मौत सर्पदंश से हो गयी. मृतका की पहचान बहेड़ी बाजार निवासी धीरेंद्र झा की पुत्री के रूप में हुई. बताया जाता है कि बच्ची अपने घर नगर पंचायत बहेड़ी बाजार से नाना नारायण मिश्र के घर बघौनी गयी थी. वहीं उसे किसी विषैले सांप ने डंस लिया. सूचना पर परिजनों ने उसे सीएचसी लेकर गये, जहां से उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. वहीं डीएमसीएच में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही बहेड़ी बाजार निवासी पिता झा व माता शांति देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं घटना की सूचना स्थानीय थाना व सीओ को दी गयी. इस संबंध में थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. पदाधिकारी को भेजकर शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें