Darbhanga News: जयंतीपुर दाथ से झांकी के साथ निकला कांवरियों का जत्था

Darbhanga News:जयंतीपुर दाथ गांव से रविवार को पांच सौ से अधिक कांवरियों का जत्था पैदल यात्रा कर सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा कुशेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने के लिए विदा हुआ.

By PRABHAT KUMAR | July 20, 2025 6:21 PM
feature

Darbhanga News: अलीनगर. जयंतीपुर दाथ गांव से रविवार को पांच सौ से अधिक कांवरियों का जत्था पैदल यात्रा कर सावन की दूसरी सोमवारी पर बाबा कुशेश्वरनाथ को जलाभिषेक करने के लिए विदा हुआ. बताया जाता है कि क्षेत्र के जयंतीपुर दाथ, हरसिंहपुर, पोहद्दी, महिनाम समेत आसपास के गांवों से प्रतिवर्ष की इस साल भी पांच सौ से अधिक महिला, पुरुष व नवयुवक कांवरियां गाजे-बाजे व झांकी के साथ बेनीपुर के महिनाम बाबा भूतनाथ महादेव मंदिर स्थित कमला नदी से जल भरेंगे. वहां से पोहद्दी, जयन्तीपुर, शिवनगरघाट, विष्णपुर, बिरौल, हाटी होते हुए गैसपुर पहुंचेंगे, जहां सांस्कृतिक कार्यक्रम व रात्रि विश्राम की व्यवस्था है. अगले दिन सुबह सावन की दूसरी सोमवारी को बाबा कुशेश्वरनाथ का जलाभिषेक करेगें. इधर कांवर यात्रा के स्वागत के लिए मुख्य चौक-चौराहों पर लोगों ने फल, शरबत आदि की व्यवस्था कर रखी है. कांवर यात्रा का नेतृत्व संतोष यादव, राजनारायण यादव, संतोष शर्मा, बबलू महतो, आनंद राय, धीरज चौधरी सहित अन्य नवयुवक कर रहे थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version