बिहार में दो बच्चों की मां ने फेसबुक प्रेमी से रचाई शादी, अब ससुरालवाले इस बात को लेकर दे रहे धमकी

Bihar News: दरभंगा में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने फेसबुक पर बने रिश्ते को निभाते हुए अपने पहले पति से अलग होकर प्रेमी से कोर्ट मैरिज कर ली. पति के तलाक देने से इनकार और ससुरालवालों के उत्पीड़न के बीच महिला ने छोटे बेटे के साथ नया जीवन शुरू करने का फैसला किया और अब सुरक्षा की गुहार लगा रही है.

By Abhinandan Pandey | April 14, 2025 12:59 PM
an image

Bihar News: बिहार के दरभंगा जिले में सोशल मीडिया से शुरू हुआ एक रिश्ता अब चर्चा का विषय बन गया है. एक शादीशुदा महिला ने अपने पति की बेरुखी से तंग आकर फेसबुक प्रेमी से शादी कर ली है. मामला जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मधुपुर गांव का है. जहां पूजा कुमारी नाम की महिला ने प्रेमी अनिल सहनी से कोर्ट मैरिज की है और अब अपने पहले ससुरालवालों से जान और बच्चों की सुरक्षा की गुहार लगा रही है.

पति ने खर्च नहीं भेजा, ससुरालवालों ने पीटा

पूजा कुमारी की शादी पहले हनुमाननगर गांव के रमेश राम से हुई थी. रमेश सूरत में मजदूरी करता है, लेकिन पिछले तीन सालों से ना खर्च भेजा और ना ही घर आया. इस दौरान पूजा की फेसबुक पर अनिल सहनी से दोस्ती हुई. धीरे-धीरे यह रिश्ता गहरा हुआ और दोनों ने साथ जीने का फैसला कर लिया.

जब पूजा ने अपने पति से तलाक की बात कही, तो उसने साफ कहा, “तलाक नहीं दूंगा, एक बेटा मुझे दे दो और छोटे बेटे को लेकर जहां जाना है जाओ.” बाद में यह बात ससुरालवालों को पता चली तो उन्होंने पूजा को 10 दिनों तक कमरे में बंद कर रखा और बेरहमी से पीटा.

छोटे बेटे को लेकर भागी, फिर की कोर्ट मैरिज

मौका मिलते ही पूजा अपने छोटे बेटे को लेकर घर से भाग निकली और प्रेमी अनिल को बुलाकर कोर्ट में शादी कर ली. अब वह मधुपुर गांव में अनिल के घर पर रह रही है. लेकिन उसके पहले ससुराल वाले 50-60 लोगों के साथ वहां पहुंचकर एक साल के बेटे को वापस करने का दबाव बना रहे हैं.

प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार

पूजा और अनिल ने प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है. अनिल ने कहा, “मैं गरीब हूं, पूजा और उसके बेटे को प्यार से रखना चाहता हूं, हमें चैन से जीने दिया जाए.” वहीं, अनिल की मां ने भी इस रिश्ते को स्वीकार कर लिया है और कहा कि वे बहू और बच्चों को अच्छे से रखेंगे.

Also Read: बिहार बना ‘आमों का इंटरनेशनल हब’, इस जिले में उगाए जाएंगे दुनिया के सबसे महंगे और मीठे आम

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version