लिखित शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करने से कर दिया इनकार
दरभंगा. डीएमसीएच परिसर स्थित न्यू सर्जरी बिल्डिंग के तीसरी मंजिल से नल चोरी करने वाले एक युवक को पकड़ लिया गया. घटना शुक्रवार को शाम करीब पांच बजे की है. चोर के पास से टोटी व नल खोलने वाला पिलास बरामद किया गया. जानकारी के अनुसार युवक लहेरियासराय थाना क्षेत्र के सराय सत्तार खां मोहल्ला निवासी आमिर अंसारी बताया गया है. डयूटी पर तैनात सुरक्षाकर्मी ने उसे चोरी करते रंगे हाथ धर लिया. इसकी जानकारी बेंता थाना को दी गयी. पुलिस ने कहा कि अगर लिखित दीजियेगा तो आएंगे, अन्यथा कोई फायदा नहीं होता. पुलिस का कहना है कि चोर के खिलाफ लिखित शिकायत नहीं मिलती है. इस स्थिति में कोई कार्रवाई भी नहीं होती है. इधर मामले की जानकारी अस्पताल प्रशासन को दी गयी, लेकिन अभी तक पुलिस को लिखित आवेदन नहीं दिया गया.
विभिन्न तलों पर लगा है महंगा नल
विदित हो कि नये सर्जरी बिल्डिंग के विभिन्न तलों पर महंगा नल लगाया गया है. मौका पाकर चोर इसे गायब कर देते हैं. बताया गया है कि बिल्डिंग से अब तक 250 से अधिक नल चोरी हो चुका है. 12 जून को भी चोरी की घटना हुई थी. 26 अप्रैल को भी चोर ने टोटी चोरी करने की कोशिश की थी. चोर को पकड़ने के बावजूद कार्रवाई नहीं की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
Darbhanga News: एक ही रात तीन आभूषण प्रतिष्ठान में चोरी, 57 लाख के जेवरात ले उड़े चोर
Darbhanga News: पंडौल स्टेशन पर आज से रुकेगी शहीद एवं इंटरसिटी एक्सप्रेस
Darbhanga News: दस्तावेज के संबंध में जागरुकता को लेकर करायी जायेगी माइकिंग
Darbhanga News: जन जागरुकता के कारण साइबर ठगी के शिकार बनने वालों के ग्राफ में बढ़ोतरी नहीं