Darbhanga News: एक साल पहले भी एक बच्ची बन गयी थी आवारा कुत्तों का शिकार

Darbhanga News:आठ वर्षीय मासूम बेटी आरोही कुमारी की मौत से एक तरफ जहां पीड़ित परिवार गम में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर मोहल्ले में दहशत गहरा गया है.

By PRABHAT KUMAR | July 15, 2025 10:21 PM
feature

Darbhanga News: पुरुषोत्तम चौधरी, बहादुरपुर. आवारा कुत्तों के काटने से खराजपुर पंचायत के वार्ड तीन पासवान टोला निवासी विनोद पासवान की आठ वर्षीय मासूम बेटी आरोही कुमारी की मौत से एक तरफ जहां पीड़ित परिवार गम में डूबा हुआ है, वहीं दूसरी ओर मोहल्ले में दहशत गहरा गया है. घटना के दूसरे दिन मंगलवार को मोहल्ले के लोगों ने अपने बच्चे को घर से नहीं निकलने दिया. पूरे मोहल्ले में सन्नाटा पसरा रहा. स्थानीय लोगों में इस घटना से आक्रोश भी है. सोमवार को हुई घटना पहली वारदात नहीं थी, इससे पहले भी आधा दर्जन से अधिक लोगों पर आवारा कुत्तों का झुंड हमला कर चुका है. पिछले वर्ष भी एक 12 वर्षीय लड़की को आवारा कुत्तों ने मार डाला था. इो लेकर पीड़ित परिवार के लोगों ने डीएम, एसएसपी एवं एसडीओ से इसकी शिकायत भी की थी, पर कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मोहल्ले की स्थिति ऐसी हो गयी कि लोगों को आना-जाना मुश्किल हो गया है. आदमखोर कुत्तों की फौज से आम लोग में डर समाया हुआ है.

गम में डूबा परिवार

एक साल पहले भी एक बच्ची की चली गयी थी जान

प्रशासन के खिलाफ आक्रोश

झुंड में रहते हैं दर्जनों आवारा कुत्ते

शास्त्रीनगर स्थित एक निजी अस्पताल एवं एक विवाह भवन के समीप करीब 15 से 16 की संख्या में आवारा कुत्तों का झुंड है. सभी कुत्ते एक साथ झुंड में रहते हैं. अस्पताल एवं विवाह भवन में फेंके गये भोजन से अपना पेट भरते हैं. बताया जाता है कि जैसे ही कोई अकेला व्यक्ति दिखता है, उस पर टूट पड़ते हैं. आलम यह है कि सुबह में वॉकिंग करने के लिए नौजवानों को भी निकलने से डर लगता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version