Darbhanga News: बहेड़ी. बहेड़ी-लहेरियासराय मुख्य सड़क में रूपोलिया पुलिया के निकट सोमवार की रात दो बाइक की आमने- सामने की टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मृतक की पहचान पुलिस अधिकारी कल्याणपुर निवासी शिवजी पासवान के पुत्र नीलेश कुमार (24) के रूप में हुई. बताया जाता है कि धनौली पंचायत के कल्याणपुर निवासी दारोगा पासवान का पुत्र नीलेश बाइक (बीआर 33 बीएल-4523) से एक व्यक्ति के साथ घर से बहेड़ी की ओर जा रहा था. वहीं बघरा सीमा गांव के बंकु ठाकुर के 22 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार ठाकुर स्प्लेंडर (बीआर 07 एएक्स-7747) पर तरुण साहु के 16 वर्षीय पुत्र राजा साहु के साथ आ रहा था. इसी दौरान पुलिया के निकट दोनों बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गयी. इसमें दोनों बाइक चालक नीलेश व सूरज गंभीर रूप से व सवार अन्य लोग आंशिक रूप से घायल हो गए. स्थानीय लोग सभी को सीएचसी बहेड़ी लेकर पहुंचे, जहां से चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नीलेश व सूरज को डीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि परिजन नीलेश को दरभंगा स्थित एक निजी अस्पताल ले गये, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि सूरज व राजा का इलाज डीएमसीएच में चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें