Darbhanga News: गौड़ाबौराम. घनश्यामपुर थाना क्षेत्र के बाथ पुनर्वास के रहने वाले एक शख्स की मौत हैदराबाद की एक फैक्ट्री में हो गयी. बताया जाता है कि भिखो मुखिया के 35 वर्षीय पुत्र लक्ष्मी मुखिया तीन माह पूर्व अपने छोटे भाई की शादी कर मजदूरी करने हैदराबाद गया हुआ था. वह पाउडर बनाने वाली एक फैक्ट्री में 10 वर्षों से काम कर रहा था. सोमवार को अचानक फैक्ट्री में आग लग जाने से झुलसने से लक्ष्मी मुखिया की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी. मृतक के परिजन ने बताया कि हैदराबाद से शव को पोस्टमार्टम के बाद बुधवार को एंबुलेंस से उसे घर भेजा गया है. गुरुवार की शाम तक उसका शव गांव पहुंच जाएगा. इधर, मौत की खबर सुनते ही गांव में कोहराम मच गया है. मृतक के पत्नी इंदु देवी तथा उसके तीन बच्चे सहित परिवारजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें