Darbhanga News: कुशेश्वरस्थान पूर्वी. सावन की दूसरी सोमवारी पर सुबह करीब छह बजे एक युवक शिवगंगा में स्नान के दौरान डूब गया. बताया जाता है कि युवक सदर थाना क्षेत्र के गौसाघाट निवासी सूर्यदेव यादव का 18 वर्षीय पुत्र अजित कुमार साथियों के साथ बाबा कुशेश्वरनाथ की पूजा-अर्चना करने आया था. सुबह शिवगंगा में स्नान करने के दौरान पैर फिसल जाने के कारण वह डूब गया. उसे डूबते देख लोगों ने शोर मचाना शुरू किया. स्नान कर रहे श्रद्धालुओं ने ढूंढते हुए लगभग 15 मिनट बाद उसे बाहर निकाला. आनन-फानन में उसे सतीघाट पीएचसी ले गया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर डीएमसीएच रेफर कर दिया. हालांकि उसे बिरौल बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. अस्पताल सूत्र बताते हैं कि युवक के फेफड़े से लगभग डेढ़ लीटर पानी निकाला गया है. खबर लिखे जाने तक युवक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है. इधर लोगों में चर्चा है कि न्यास की लापरवाही के कारण ही ऐसी घटना हो रही है. शिवगंगा तालाब में न्यास द्वारा बेरिकेडिंग की गयी होती तो शायद यह घटना नही होती. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस साल दोनों सोमवारी में घटना घटी है. वहीं इस घटना के कुछ घंटे बाद ही एक और युवक डूब गया, लेकिन उसे वहां मुस्तैद आपदा सहायक ने तत्काल सुरक्षित बचा लिया.
संबंधित खबर
और खबरें