Darbhanga News: बिरौल. बिरौल थाना की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. जिला के टॉप वांछित अपराधियों में शामिल सरफे आलम को एसटीएफ की मदद से गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपित बलिया निवासी बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार सरफे आलम के विरुद्ध बिरौल थाना में दर्ज कांड में यह नामजद अभियुक्त है. उस समय से फरार चल रहा था. समस्तीपुर स्टेशन से गिरफ्तारी हुई. विशेष कार्य बल को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपित मुंबई से दरभंगा लौट रहा है. इसी आधार पर एसटीएफ की टीम ने उसे समस्तीपुर रेलवे स्टेशन परिसर से गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी के समय वह साधारण यात्री की तरह ट्रेन से उतरने की तैयारी में था. थानाध्यक्ष विशाल कुमार सिंह ने बताया कि सरफे के विरुद्ध बिरौल एवं कुशेश्वरस्थान थाना में लूट, डकैती और शस्त्र अधिनियम से जुड़े कई संगीन मामले दर्ज हैं. इसकी गिरफ्तारी से अपराध पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी.
संबंधित खबर
और खबरें