Darbhanga : बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने आपराधिक वारदात में प्रयुक्त दो अलग-अलग वाहनों को दो अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया है.नौ अप्रैल की सुबह माधोपुर बाथो मोड़ के निकट बिरौल अनुमंडल के एक शिक्षक से यामाहा एफजेडएस बाइक (बीआर 07 बीएच-2978) छीन ली गयी थी. मामले में बहेड़ा पुलिस ने मधुबनी जिला के जयनगर थाना से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बाइक को जयनगर से पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. वहीं बहेड़ा थाना में 10 मई को अलीनगर के मसूद हुसैन ने गांव के ही मोतीउर रहमान व हफीजुर रहमान द्वारा पूर्व दुश्मनी के कारण मारुति वैन से पीछे से धक्का मारकर जख्मी कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अलीनगर में छापेमारी उस मारुति वैन को भी जब्त कर लिया है.
संबंधित खबर
और खबरें