Darbhanga : लूट की बाइक के साथ जयनगर से आरोपित गिरफ्तार

बहेड़ा पुलिस ने आपराधिक वारदात में प्रयुक्त दो अलग-अलग वाहनों को दो अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया है.

By DIGVIJAY SINGH | May 16, 2025 6:38 PM
feature

Darbhanga : बेनीपुर. बहेड़ा पुलिस ने आपराधिक वारदात में प्रयुक्त दो अलग-अलग वाहनों को दो अलग-अलग स्थानों से बरामद कर लिया है.नौ अप्रैल की सुबह माधोपुर बाथो मोड़ के निकट बिरौल अनुमंडल के एक शिक्षक से यामाहा एफजेडएस बाइक (बीआर 07 बीएच-2978) छीन ली गयी थी. मामले में बहेड़ा पुलिस ने मधुबनी जिला के जयनगर थाना से दो लोगों को गिरफ्तार किया था. गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर बाइक को जयनगर से पुलिस ने बरामद कर लिया गया है. वहीं बहेड़ा थाना में 10 मई को अलीनगर के मसूद हुसैन ने गांव के ही मोतीउर रहमान व हफीजुर रहमान द्वारा पूर्व दुश्मनी के कारण मारुति वैन से पीछे से धक्का मारकर जख्मी कर दिए जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. इस मामले में अलीनगर में छापेमारी उस मारुति वैन को भी जब्त कर लिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version