Darbhanga News: एडीजे ने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिकाधिक मामलों के निबटारे के लिए दिये निर्देश

Darbhanga News:न्यायाधीश शिवकुमार ने आगामी 10 मई को बिरौल न्यायालय परिसर में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक की.

By PRABHAT KUMAR | April 26, 2025 9:57 PM
an image

Darbhanga News: बिरौल. जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश शिवकुमार ने आगामी 10 मई को बिरौल न्यायालय परिसर में आयोजित होनेवाले राष्ट्रीय लोक अदालत की तैयारी को लेकर शनिवार को बैठक की. इसमें थानाध्यक्षों, बैंक अधिकारियों तथा पारा विधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया. न्यायाधीश ने थानाध्यक्षों को निर्देश दिया कि न्यायालयों द्वारा सुलह योग्य मुकदमों के पक्षकारों को जारी नोटिसों का समय पर तामिला सुनिश्चित कराएं. उन्होंने कहा कि नोटिस देने वाले पुलिसकर्मी पक्षकारों को यह भी बताएं कि राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से विवादों के समाधान से न सिर्फ समय व धन की बचत होती है, बल्कि आपसी संबंध भी मधुर बने रहते हैं. बैंक अधिकारियों को निर्देशित करते हुए एडीजे ने कहा कि वे ऋण वसूली से जुड़े मामलों का चयन करें और बकायादारों के साथ सुलह-समझौते की दिशा में प्रयास करें. उन्होंने ऋणधारकों को विशेष रियायत देने के लिए हरसंभव उपाय करने पर भी जोर दिया. साथ ही, पारा विधिक स्वयंसेवकों को आदेश दिया कि वे ग्रामीण स्तर पर राष्ट्रीय लोक अदालत के महत्व और लाभों का व्यापक प्रचार-प्रसार करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version