Darbhanga News: जिला प्रशासन सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए कृत संकल्पित

Darbhanga News:जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पीडीएस विक्रेता को बीएलओ से संपर्क कर अपने और अपने परिवार का मतगणना प्रपत्र लेकर भरने को कहा.

By PRABHAT KUMAR | July 5, 2025 10:48 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. दरभंगा प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार ने सदर, सिंहवाड़ा, केवटी, हायाघाट, बहादुरपुर, बेनीपुर, बिरौल आदि प्रखंडों के पीडीएस विक्रेता के साथ मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण को लेकर संवाद किया. कहा कि मतदाता सूची में नाम और वोट देने के लिए गणना प्रपत्र भरना अनिवार्य है. इसके लिए जिला में महा अभियान चलाया जा रहा है. कहा कि जिला प्रशासन सभी योग्य नागरिकों का मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए कृत संकल्पित है. इसमें आपका अपेक्षित सहयोग जरूरी है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी पीडीएस विक्रेता को बीएलओ से संपर्क कर अपने और अपने परिवार का मतगणना प्रपत्र लेकर भरने को कहा. सभी पीडीएस विक्रेता को कहा कि मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण के संबंध में घर-घर जाकर कार्ड धारी को जानकारी दें. अगर दस्तावेज नहीं है, तो दस्तावेज हेतु प्रखंड में अप्लाई करा देने का निर्देश दिया. कहा की गहन पुनरीक्षण का अर्थ होता है मतदाता सूची का पुनः सत्यापन करना. जिले में 90 प्रतिशत से अधिक कार्ड धारी हैं. कहा कि जिले में अब तक चार लाख मतगणना प्रपत्र भरा गया है. साथ ही बीएलओ एप पर 80 हजार गणना प्रपत्र अपलोड किया गया है. कहा कि वर्ष 2003 में 01 जनवरी को अर्हता तिथि मानकर जो मतदाता सूची बनाई गई थी, उसमें जिन लोगों का नाम उस समय से पहले दर्ज है, उन्हें इस बार दस्तावेज देने की आवश्यकता नहीं है. उन्हें केवल गणना प्रपत्र भरकर अपनी प्रविष्टियों की पुष्टि करनी है. इसके अतिरिक्त यदि किसी व्यक्ति के माता या पिता का नाम 01.01.2003 की सूची में दर्ज है, तो वह व्यक्ति भी दस्तावेज प्रस्तुत किए बिना नामांकन के योग्य होगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version