दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरफोर्स की टीम करेगी निरीक्षण, डायरेक्टर ने दी सांसद को जानकारी
Darbhanga Airport: दरभंगा एयरपोर्ट पर एयरफोर्स की टीम निरीक्षण करेगी. एयर फोर्स की टीम यात्री विमानों के नाइट लैंडिंग को लेकर जांच करेगी. यह जानकारी दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर ने सांसद को दी.
By Radheshyam Kushwaha | April 7, 2025 7:38 PM
Darbhanga Airport: सांसद गोपाल जी ठाकुर ने सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट के डायरेक्टर नदीम नजीम के साथ बैठक की. यात्री विमानों के नाइट लैंडिंग के लिए रक्षा मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र देने के साथ- साथ दरभंगा एयरपोर्ट के विकास और विस्तार पर बातें की. डायरेक्टर ने सांसद को बताया कि एयरपोर्ट स्टेशन पर एमएएफआई योजना से लगे कैट टू का उपयोग यात्री विमान परिचालन के लिये भी हो सके, इसे लेकर एयरफोर्स की साइट सर्वे टीम नौ अप्रैल को यहां आ रही है.
काम मे तेजी लाने का सांसद ने दिया निर्देश
सांसद ने कहा कि देश के अन्य सभी एयरबेस पर वाच ऑवर सुबह छह से रात नौ बजे तक है, जबकि यहां कम अवधि के कारण यात्री विमान का नाइट लैंडिंग नहीं हो रहा है. समय बढ़ाने के लिए एयरफोर्स की सर्वे टीम निरीक्षण करने आ रही है. सांसद ने नाइट लैंडिंग एवं सिविल एन्क्लेव के काम में तेजी लाने की आवश्यकता जतायी.
एयरपोर्ट गेट से दिल्ली मोड़ तक CCTV कैमरा लगाने का आग्रह
नाइट लैंडिंग के लिए 900 मीटर में बनने वाले आधारभूत संरचना, 600 मीटर में मिट्टी भराई का काम, तीन तरफ से दीवाल, बगल में पक्की सड़क, लेवलिंग ग्रेडिंग आदि कार्यों में तेजी लाने के लिए एयरपोर्ट आथोरिटी के डीजी प्लानिंग अनिल कुमार गुप्ता से दूरभाष पर बात की. मौके पर सांसद ने डीएम राजीव रौशन से मोबाइल पर बात कर एयरपोर्ट गेट से दिल्ली मोड़ तक सीसीटीवी कैमरा लगाने, गेट के पास एंबुलेंस की स्थायी व्यवस्था, चिकित्सक की स्थायी तैनाती को लेकर पहल का आग्रह किया.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.