Darbhanga News: दरभंगा हवाई अड्डा से अब एयर इंडिया एक्सप्रेस शुरू करेगी विमान सेवा

Darbhanga News:इंडिगो, स्पाइसजेट व अकासा के बाद अब चौथी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस दरभंगा से विमान सेवा शुरू करने जा रही है.

By PRABHAT KUMAR | July 22, 2025 10:46 PM
feature

Darbhanga News: अजय कुमार मिश्रा, दरभंगा. दरभंगा हवाई अड्डा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की राह पर है. भविष्य में एयरपोर्ट की महत्ता व यात्रियों की बेहतर संख्या के मद्देनजर कई विमानन कंपनियां यहां से विमान सेवा शुरू करने को लेकर प्रयासरत है. इंडिगो, स्पाइसजेट व अकासा के बाद अब चौथी एयरलाइंस कंपनी एयर इंडिया एक्सप्रेस दरभंगा से विमान सेवा शुरू करने जा रहा है. जानकारी के अनुसार डीजीसीए (डायरेक्टर जनरल ऑफ सिविल एविएशन) द्वारा कंपनी को तीन महानगरों के लिए स्लॉट आवंटित कर दिया गया है. विभागीय प्रक्रिया पूरी होने के बाद आगामी विंटर शेड्यूल से दरभंगा से दिल्ली, नवी मुंबई व बेंगलुरु के बीच कंपनी की उड़ान सेवा शुरू होगी. चौथी कंपनी के आने से संभावना जतायी जा रही है कि यात्रियों की यात्रा और सुलभ हो जायेगी. खासकर दीपावली व छठ महापर्व पर बाहर रहने वाले लोगों को दरभंगा आने- जाने में सहूलियत होगी.

सबसे पहले स्पाइसजेट ने शुरू की थी उड़ान

उड़ान योजना के तहत आठ नवंबर 2020 को दरभंगा एयरपोर्ट से घरेलू उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. करीब पांच साल बाद चौथा एयरलाइंस एयर इंडिया एक्सप्रेस की दरभंगा में एंट्री होगी. विदित हो कि सबसे पहले स्पाइसजेट द्वारा तीन महानगर दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के बीच सर्विस शुरू की गयी. एक साल बाद पांच जुलाई 2021 को दूसरी विमानन कंपनी इंडिगो द्वारा कोलकाता व हैदराबाद के बीच उड़ान सेवा की शुरुआत की गयी थी. चार अप्रैल 2025 से अकासा ने दरभंगा से दिल्ली के बीच जहाज का परिचालन प्रारंभ किया गया. अब अगले विंटर शेडयूल से एयर इंडिया एक्सप्रेस दरभंगा से तीन महानगरों के लिये अपनी सेवा देगा.

दिल्ली, मुंबई व बेंगलुरु के सीधी विमान सेवा का संचालन

टाटा समूह ने 2022 में इंडिया एक्सप्रेस को किया था अधिग्रहित

एयर इंडिया एक्सप्रेस भारत एक लो-कॉस्ट एयरलाइन है, जो अंतरराष्ट्रीय और घरेलू उड़ानों का संचालन करता है. यह खासकर मध्य पूर्व और दक्षिण एशिया के रूट पर अपनी सेवाओं के लिए जाना जाता है. टाटा समूह ने 2022 में एयर इंडिया के साथ-साथ एयर इंडिया एक्सप्रेस को भी अधिग्रहित कर लिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version