Darbhanga : रेफरल अस्पताल परिसर में सीएचसी निर्माण से आक्रोश

सीएचसी निर्माण के लिए अंचल कार्यालय द्वारा जिस जमीन का एनओसी दिया गया.

By DIGVIJAY SINGH | May 21, 2025 6:36 PM
feature

Darbhanga : मनीगाछी. सीएचसी निर्माण के लिए अंचल कार्यालय द्वारा जिस जमीन का एनओसी दिया गया, उस जमीन के बदले रेफरल अस्पताल परिसर में सीएचसी निर्माण कार्य कराया जा रहा है. इससे लोगों में आक्रोश गहराता जा रहा है. सूत्र बताते हैं कि 21 जून 2021 को सीओ व प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से सीएचसी निर्माण के लिए जमीन का प्रतिवेदन दिया गया था. यह जमीन प्रखंड मुख्यालय में है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों ने संभवत: रेफरल अस्पताल के जीर्णोद्धार अथवा पुनर्निर्माण की जोर पकड़ती मांग को देखते हुए इसे शांत करने के लिए प्रखंड मुख्यालय में प्रस्तावित सीएचसी का निर्माण मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर रेफरल अस्पताल परिसर में शुरू कर दिया है. लोगों का मानना है कि रेफरल परिसर में सीएचसी के निर्माण से दोनों अस्पताल का अस्तित्व बेकार हो जाएगा. पीएचसी को अपग्रेड कर सीएचसी बनाया जाना है. सरकार के निर्देश व दिए गए एनओसी के अनुसार हरहाल में पीएचसी परिसर के आसपास ही इसका निर्माण होना चाहिए.सनद रहे कि गत तीन मई को इस निर्माण के विरोध में पूर्व मंत्री सह स्थानीय विधायक ललित कुमार यादव द्वारा सर्वदलीय धरना-प्रदर्शन भी किया गया था. विधायक ने बताया कि रेफरल अस्पताल के निर्माण की मांग को लेकर विधानसभा में उनके द्वारा पूछे गए तारांकित प्रश्न के जवाब में तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री ने उन्हें अगले वित्तीय वर्ष 2021-22 में अस्पताल का जीर्णोद्धार राशि उपलब्धता के अनुरूप करने की बात कही थी, लेकिन वर्ष 2021-22, 2022 23 व 2023 24 में रेफरल अस्पताल के पुनर्निर्माण या जीर्णोद्धार की निविदा नहीं होने पर पुनः दो फरवरी 2025 को अपर मुख्य सचिव का इस ओर ध्यान आकृष्ट कराया था. पुनः प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने विधानसभा में रेफरल अस्पताल निर्माण कार्य के प्रगति पर होने तथा इसे वर्ष 2026 के जनवरी में पूर्ण होने की बात भी कही थी. लगता है कि आम लोगों को भ्रमित करने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा सीएचसी का निर्माण प्रखंड मुख्यालय में न करा उसे रेफरल अस्पताल परिसर में शुरू करा दिया गया. प्रखंड मुख्यालय से तीन किलोमीटर दूर सीएचसी निर्माण का लोगों ने विरोध किया तथा अपने जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारियों से आमलोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सीएचसी का निर्माण हरहाल में प्रखंड मुख्यालय में ही कराने की मांग की है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version