Darbhanga : प्रमुख ने सीओ व मनरेगा पीओ की गैरमौजूदगी पर जतायी नाराजगी

प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को प्रमुख रुबी राज की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई.

By DIGVIJAY SINGH | May 16, 2025 6:50 PM
feature

Darbhanga : योजनाओं की समीक्षा के साथ मनरेगा की योजनाओं का किया गया चयन Darbhanga : बहादुरपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित जनप्रतिनिधि भवन में शुक्रवार को प्रमुख रुबी राज की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक हुई. इसमें पिछली बैठक की सम्पुष्टि के साथ आवास, मनरेगा, आंगनबाड़ी, अंचल, शिक्षा, स्वास्थ्य, आपूर्ति, विद्युत, कृषि, पशु, चिकित्सा आदि योजनाओं की समीक्षा की गयी. साथ ही वर्ष 2025-26 के 15वीं व षष्टम वित्त समेत मनरेगा योजना का चयन किया गया. अध्यक्ष की अनुमति से सभी योजनाओं के उन्नयन की बात कही गयी. इधर बैठक से सीओ एवं मनरेगा पीओ की अनुपस्थिति पर पंस सदस्यों ने आपत्ति जतायी. प्रमुख ने कहा कि बैठक में किसी भी पदाधिकारी को उपस्थित नहीं होना है, तो उन्हें एक सप्ताह पहले ही लिखित रूप से जानकारी देनी चाहिए. ऐसा नहीं करने पर बैठक के दिन अनुपस्थित पदाधिकारियों के विरुद्ध आगे की कार्रवाई के लिए बीडीओ के माध्यम से जिलाधिकारी को कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा. उपप्रमुख मनोज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा पंचायत में स्वास्थ्य शिविर लगाने, आंगनबाड़ी में आशा की बहाली में पारदर्शिता बनाये रखने व आवास योजना में कमीशनखोरी पर लगाम लगाने की बात कही. मौके पर बीडीओ अश्वनी कुमार, पीएचसी प्रभारी डॉ तारीक मंजर, एमओ नीतीश कुमार, सीडीपीओ रोमा कुमारी, मुखिया बसंत कुमार झा, सुरेश कामति, अजित चौपाल, चंद्रशेखर झा, पंसस जगदीश पंडित, गंगा प्रसाद साहु व अन्य पंचायत समिति सदस्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version