बिहार में दोहरी नागरिकता का एक और मामला, नेपाल की महिला चला रही PDS दुकान

Dual Citizenship: दरभंगा में एक बार फिर दोहरी नागरिकता का मामला सामने आया है. वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाने वाली महिला मुसर्रत खातून के पास भारत और नेपाल दोनों देशों की नागरिकता है.

By Abhinandan Pandey | January 30, 2025 10:37 AM
an image

Dual Citizenship: बिहार के दरभंगा के केवटी प्रखंड की कोठिया पंचायत में एक बार फिर दोहरी नागरिकता का मामला सामने आया है. वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने आरोप लगाया है कि जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाने वाली महिला मुसर्रत खातून के पास भारत और नेपाल दोनों देशों की नागरिकता है. मामले की जांच जारी है और दोनों पक्षों को अपने-अपने साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है.

बता दें कि इससे पहले वार्ड-2 सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने ही फरवरी 2024 में कोठिया पंचायत के ही मुखिया सबा परवीन के बारे में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद जांच पड़ताल में आरोपों को सही पाए जाने के बाद सबा परवीन को मुखिया के पद से मुक्त कर दिया गया था. शिकायत में वर्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने दावा किया था कि मुखिया सबा के पास दो देशों की नागरिकता है.

27 दिसंबर को वार्ड सदस्य ने दी थी लिखित शिकायत

वार्ड सदस्य जितेंद्र प्रसाद ने दरभंगा जिलाधिकारी राजीव रोशन सहित अन्य अधिकारियों को 27 दिसंबर 2024 को लिखित शिकायत दी थी. जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि जनवितरण प्रणाली की दुकान चलाने वाली महिला मुसर्रत खातून के पास भारत और नेपाल दोनों देशों की नागरिकता है. इसके बाद, 24 जनवरी को दोनों पक्षों को बुलाकर कागजात और साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है, जिसके लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है.

Also Read: पटना में भी हुई थी महात्मा गांधी की प्रार्थना सभा, दरभंगा हाउस में हुई गोपनीय बैठक में हुए थे शामिल

दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो होगी कार्रवाई

बता दें कि दोनों पक्षों को साक्ष्य प्रस्तुत करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया गया है. सदर एसडीओ विकास कुमार ने बताया कि अगर दस्तावेज सही नहीं पाए गए तो कार्रवाई की जाएगी. मामला केवटी प्रखंड की कोठिया पंचायत की एक जनवितरण प्रणाली की दुकान से जुड़ा है, जिसकी मालकिन मुसर्रत खातून पर दोहरी नागरिकता का आरोप है. दुकान से लगभग 2000 से अधिक लोग राशन लेते हैं और यह दुकान बीते 7 सालों से चल रही है. कोठिया पंचायत में मंगरथू, बग्घा, पचमा, बाजीतपुर, गांज, त्रिमुहान, भतोरा गांव हैं और इसकी आबादी 18 हजार के आसपास है. वोटर्स की संख्या लगभग 8 हजार है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version