Darbhanga News: बाढ़ सुरक्षा को लेकर जिले के 23 स्थलों पर कराये गये कटाव रोधी कार्य

Darbhanga News:अलीनगर प्रखंड के हरियथ और गरौल गांव के पास एंटी फ्लड स्लुइस गेट का निर्माण तथा जमींदारी बांध का पुनर्स्थापन किया गया है.

By PRABHAT KUMAR | June 26, 2025 6:32 PM
feature

Darbhanga News: दरभंगा. जिला प्रशासन ने बताया है कि संभावित बाढ़ के खतरों को ध्यान में रखते हुए जिले में तटबंध सुरक्षा से जुड़े 23 स्थलों पर जल संसाधन विभाग की ओर से कार्य कराया गया है. अलीनगर प्रखंड के हरियथ और गरौल गांव के पास एंटी फ्लड स्लुइस गेट का निर्माण तथा जमींदारी बांध का पुनर्स्थापन किया गया है. बहादुरपुर प्रखंड के बरुआरा गांव में भी एंटी फ्लड स्लुइस गेट का निर्माण कराया गया है. बहादुरपुर प्रखंड के भटानी गांव के पास पुरानी कमला नदी के दोनों किनारों पर सुरक्षा कार्य किए गए हैं. कुशेश्वरस्थान पूर्वी प्रखंड के कुंज भवन के पास कोसी नदी के बायें किनारे और बरकी कोनिया गांव के पास कोसी नदी के दायें किनारे पर एंटी इरोजन कार्य हुआ है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version