Darbhanga News: पीजी प्रथम सेमेस्टर में नामांकन की तैयारी में जुटा मिथिला विश्वविद्यालय, जल्द जारी होगी आवेदन की तिथि
Darbhanga News:पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बहुत जल्द जारी होने की संभावना है.
By PRABHAT KUMAR | August 4, 2025 10:51 PM
Darbhanga News: दरभंगा. पीजी प्रथम सेमेस्टर (सत्र 2025-27) में नामांकन के लिए आवेदन की तिथि बहुत जल्द जारी होने की संभावना है. बताया जाता है कि स्नातक तृतीय खंड (सत्र 2022-25) का रिजल्ट विलंब से जारी होने के कारण पीजी में नामांकन की प्रक्रिया शुरू नहीं की जा सकी थी. इधर, विवि ने करीब 10 दिन पहले स्नातक तृतीय खंड का रिजल्ट जारी कर दिया है. साथ ही पार्ट वन एवं पार्ट टू की परीक्षा दोबारा देकर क्वालीफाइ करने वाले छात्रों का अंक तृतीय खंड में अंकित कर पेंडिंग रिजल्ट भी सुधारने की प्रक्रिया शुरू है. बताया जाता है कि छात्रों का मूल अंक पत्र जारी होते ही पीजी में नामांकन के लिये आवेदन की तिथि जारी कर दी जायेगी. विवि सूत्रों की मानें तो 12 अगस्त तक कभी भी तिथि जारी हो सकती है.
24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए लिया जायेगा आवेदन
जानकारी के अनुसार विवि के 22 पीजी विभाग सहित दरभंगा, मधुबनी, समस्तीपुर एवं बेगूसराय जिले के 12 पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों के 24 विषयों में 14460 सीटों पर नामांकन के लिए आवेदन लिया जाएगा. दरभंगा के 22 पीजी विभाग में 2400 सहित पांच पीजी अध्ययन वाले कॉलेजों में कुल 5604 सीट है. इसमें सीएम साइंस कॉलेज में पांच विषय में 360, सीएम कॉलेज में 11 विषय में 1500, एमआरएम कॉलेज में 10 विषय में 960, मिल्लत कॉलेज में तीन विषय में 312 एवं एमएलएसएम कॉलेज में एक विषय में 72 सीट है.
यहां दरभंगा न्यूज़ (Darbhanga News), दरभंगा हिंदी समाचार (Darbhanga News in Hindi),ताज़ा दरभंगा समाचार (Latest Darbhanga Samachar),दरभंगा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Darbhanga Politics News),दरभंगा एजुकेशन न्यूज़ (Darbhanga Education News),दरभंगा मौसम न्यूज़ (Darbhanga Weather News)और दरभंगा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर.