Darbhanga News: दरभंगा. मुहर्रम पर्व में विधि-व्यवस्था संधारण के लिए डीएम कौशल कुमार व एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी की संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को बैठक हुई. इसमें सभी वरीय पदाधिकारी, एसडीएम, एसडीपीओ, सीओ, बीडीओ, थानाध्यक्ष उपस्थित थे. डीएम ने थानाध्यक्ष व बीडीओ को शांति समिति की बैठक कर लेने को कहा. जुलूस मार्ग में परिवर्तन हो रहा हो, तो इसकी सूचना सबसे पहले एसडीएम व एसडीपीओ को देने की बात कही. नए जुलूस मार्ग के लिए 15 दिन पहले आवेदन करना होगा. असामाजिक तत्वों व अपराधियों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्रवाई किये जाने व सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने काे कहा गया.
संबंधित खबर
और खबरें