Darbhanga News: दरभंगा. डीजीपी विनय कुमार के निर्देश पर मंगलवार को लहेरियासराय स्थित पुलिस केन्द्र में नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन कर नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को प्रमाण पत्र दिया गया. डीआइजी डॉ स्वप्ना गौतम मेश्राम के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में दरभंगा जिलाबल में नवनियुक्त 567 पुलिसकर्मियों को नियुक्ति प्रमाण पत्र देते हुए शपथ दिलायी गयी. समारोह में वरीय पुलिस अधीक्षक जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी, नगर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार के अलावा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मी उपस्थित थे. एसएसपी ने सभी नवनियुक्त सिपाहियों को अपने दायित्व, अनुशासन व पुलिस सेवा के मूल्यों के विषय में बताया. कर्तव्य और अनुशासन, कानून-व्यवस्था बनाए रखने, जनता की सेवा और पुलिस विभाग के नियमों का पालन करने को कहा. नवचयनित सिपाहियों को उनके शारीरिक दक्षता, हथियार प्रशिक्षण व कानूनी ज्ञान के विषय में जानकारी देते हुए ईमानदारी, निष्ठा व जनता के प्रति जवाबदेही के साथ काम करने की सलाह दी गयी. अंत में दरभंगा जिलाबल के सभी नवनियुक्त पुलिस कर्मियों को हार्दिक बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी गई.
संबंधित खबर
और खबरें