Darbhanga News: दरभंगा. आपदा से बचाव तथा इसके प्रशिक्षण के लिए दरभंगा में आधुनिक आपदा रिस्पांस फेसिलिटी सेंटर खुलेगा. इसकी मंजूरी मिल गयी है. इसपर हर्ष जताते हुए सांसद सह लोकसभा में पार्टी के सचेतक गोपालजी ठाकुर ने कहा कि केंद्र और राज्य की एनडीए सरकार में सभी विकास योजनाओं से दरभंगा को जोड़ा जा रहा है. बाढ़ प्रभावित इस जिले में आपदा के दौरान त्वरित बचाव तथा राहत सुनिश्चित करने के लिए आपदा रिस्पांस फेसिलिटी सेंटर स्थापित करने का फैसला मील का पत्थर साबित होगा. प्रदेश सरकार के इस फैसले की सराहना करते हुए सांसद ने कहा कि 10 करोड़ की लागत से इसका निर्माण होगा. जरूरत पड़ने पर अल्प अवधि में स्थानीय युवाओं को प्रशिक्षित कर बचाव कार्य में शामिल किया जा सकेगा. इससे बाहर से राहत तथा बचाव दल पर निर्भरता खत्म हो जायेगी. सांसद ने जिले में 10 बाढ़ आश्रय स्थल की मंजूरी के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति आभार जताते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा बिहार के सीएम कुमार की संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि आज विकास का कोई आयाम ऐसा नहीं है, जिससे दरभंगा लोकसभा अछूता हो.
संबंधित खबर
और खबरें