Darbhanga News: दरभंगा. जिले में जल संकट को लेकर अभियंता प्रमुख नित्यानंद राय ने यहां सर्किट हाउस में मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता, कनीय अभियंता के साथ बैठक की. जिन-जिन क्षेत्रों में पानी की समस्या है, वहां तीन दिनों के अंदर पानी की व्यवस्था का निर्देश दिया. अभियंता प्रमुख ने कहा कि फिलहाल जिले में 200 चापाकल आवंटित किया गया है. इन्हें जरूरत के अनुसार लगाने का आदेश दिया गया. कहा कि एक सप्ताह के अंदर पूरी तरह से पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा. जिन प्रखंडों में समस्या है, वहां की पहचान कर ली गई है. प्रत्येक प्रखंड में 20 गैंग को तैनात किया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें